UKSSSC भर्ती घोटाले को लेकर युवाओं का फूटा गुस्सा, डिग्रियों की कॉपी जलाकर सरकार का किया विरोध

UKSSSC Latest News: UKSSSC भर्ती को लेकर अब छात्रों और बेरोजगार युवाओं का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. आज ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट से बाजार तक बेरोजगार छात्रों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली निकली.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
आज ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट से बाजार तक बेरोजगार छात्र छात्राओं ने सरकार के खिलाफ रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए अपनी डिग्रियों की प्रतिलिपि जलाकर सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की

UKSSSC Latest News: जहां एक और नियुक्ति घोटाले को लेकर विपक्ष भाजपा सरकार पर हमलावर है तो वही बेरोजगार छात्र-छात्राओं का भी गुस्सा फूटने लगा है. बेरोजगार छात्र छात्राएं अपनी मांगों को लेकर मुखर होने लगे हैं आज ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट से बाजार तक बेरोजगार छात्र छात्राओं ने सरकार के खिलाफ रैली निकालकर जमकर नारेबाजी की. छात्र और बेरोजगार युवाओं ने अपनी डिग्रियों की प्रतिलिपि जलाकर सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की, साथ ही उन्होंने uksssc पेपर लीक, वन दरोगा भर्ती, विधानसभा भर्ती जैसे मामलों पर निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की.

छात्रों का कहना है कि भर्ती घोटाले में लिप्त दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए ताकि भविष्य में योग्य छात्र-छात्राओं को योग्यता के आधार पर सरकार नौकरी उपलब्ध करा सके. 

Featured Video Of The Day
MSP Guarantee In Haryana: हरियाणा में 24 फसलों पर MSP गारंटी, चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान
Topics mentioned in this article