UKPSC Regional Inspector answer key 2023 released: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने रीजनल इंस्पेक्टर (टेक्निकल) परीक्षा 2022 प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यूकेपीएससी की यह परीक्षा दी है, वे अपना आंसर-की आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर-की सीरीज ए, बी, सी और डी के लिए जारी की गई है. बता दें कि यूकेपीएससी रीजनल इंस्पेक्टर परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल 2023 को किया गया था. इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था. UKPSC Regional Inspector answer key 2023 इस लिंक से डाउनलोड करें.
जो उम्मीदवार आंसर-की से संतुष्ट नहीं है वे 27 अप्रैल से 3 मई तक आंसर-की के खिलाफ अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. बता दें कि आपत्तियां दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को फीस भी देना होगा. उम्मीदवारों को प्रति चुनौती 50 रुपये का शुल्क देना होगा.
बता दें कि यूकेपीएससी रीजनल इंस्पेक्टर परीक्षा एक स्क्रीनिंग टेस्ट है जो केवल उम्मीदवारों की संख्या को शॉर्टलिस्ट करने के लिए आयोजित की जाती है, स्क्रीनिंग टेस्ट में प्राप्त अंकों को लिखित या मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में शामिल नहीं किया जाएगा.
यूकेपीएससी भर्ती अभियान राज्य परिवहन विभाग में क्षेत्रीय निरीक्षक (तकनीकी) के 8 रिक्त पदों के लिए आयोजित किया जा रहा है. चयन प्रक्रिया में एक प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी, उसके बाद मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा.
यूकेपीएससी रीजनल इंस्पेक्टर आंसर-की 2023 ऐसे डाउलोड करें | UKPSC Regional Inspector answer key 2023
1.सबसे पहले UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं.
2.फिर होमपेज पर, “आंसर-की ” टैब पर क्लिक करें.
3.रीजनल इंस्पेक्टर एग्जाम-2022 आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.
4.यूकेपीएससी रीजनल इंस्पेक्टर आंसर-की स्क्रीन पर दिखाई देगी.
5.अब आंसर-की को डाउनलोड करें और अपने आंसर से मिलान करें.
डाउनलोड करें और जांचें।