UKPSC उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्ती, एसआई के 222 पदों के लिए 20 तक आवेदन करें

UKPSC Recruitment 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज, 31 जनवरी से शुरू कर दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UKPSC Recruitment 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्ती
नई दिल्ली:

UKPSC Recruitment 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती निकाली है. यूकेपीएससी ये भर्तियां सब इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस/इंटेलिजेंस), फायर स्टेशन सेकेंड ऑफिसर और प्लाटून कमांडर, पुरुष (पीएसी/आईआरबी) परीक्षा-2024 के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 31 जनवरी से शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार 20 फरवरी, 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

DSSSB ने पर्सनल और ज्‍यूडिशियल असिस्‍टेंट पदों पर निकली भर्तियां, 12वीं पास करें अप्लाई, सैलरी 1 लाख से ऊपर

UKPSC Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा इस भर्ती अभियान के जरिए राज्य में सब इंस्पेक्टर के कुल 222 पदों को भरा जाएगा. नोटिफिकेशन के मुताबिक उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस एवं अभिसूचना) के 108 पद, गुल्म नायक पुरुष (पीएसी एवं आईआरबी) के 89 पद और द्वितीय अधिकारी महिला और पुरुष (अग्निशमन) के 25 पदों को भरा जाएगा. 

UPSC की तर्ज पर अब CGPSC भी जारी करेगा एग्जाम कैलेंडर 2024, बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी 

UKPSC Recruitment 2024: उम्र सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि अधिकतम आयुसीमा में राज्य के आरक्षित वर्ग को छूट मिलेगी.  

एसआई और अन्य पदों के लिए कैसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर 'रिक्रूटमेंट' टैब पर क्लिक करें.

  • एसआई और अन्य पदों के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

  • रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.

  • फॉर्म भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें और सबमिट करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

UPSC एग्जाम कैंलेंडर 2024 जारी, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई से

Featured Video Of The Day
Golden Temple में सुखबीर सिंह की हत्या की कोशिश, Viral Video
Topics mentioned in this article