UKPSC: पर्सनल असिस्टेंट परीक्षा की आंसर की जारी, यहां देखें डायरेक्ट लिंक

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने 10 अप्रैल को आयोजित पर्सनल असिस्टेंट परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है. यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी, जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UKPSC: पर्सनल असिस्टेंट परीक्षा की आंसर की जारी हो गई है.
नई दिल्ली:

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने 10 अप्रैल को आयोजित पर्सनल असिस्टेंट परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है. यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी, जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की थी. इन परीक्षाओं के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन उत्तराखंड, नैनीताल के हाई कोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट के पद के लिए किया जाएगा.

आंसर की आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. उम्मीदवार आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं और अगर चाहें तो इसपर आपत्ति उठा सकते हैं. आंसर की पर आपत्ति उठाने की अंतिम तारीख 18 मई है. 

UKPSC Answer Key

आपत्ति उठाने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न के लिए 50 रुपये का भुगतान करना होगा.

वहीं, आयोग ने कहा है कि समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है, जो 23 मई को आयोजित होने वाली थी. परीक्षा की नई तारीख बाद में उम्मीदवारों को सूचित की जाएगी.

बता दें कि कोविड की स्थिति को देखते हुए कई भर्ती एजेंसियों ने परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू को भी स्थगित कर दिया है. आयोग ने संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा की पंजीकरण प्रक्रिया भी टाल दी है.

Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान
Topics mentioned in this article