UKPSC Exam Calendar Released: उत्तराखंड में 3632 पदों पर होंगी भर्तियां, आयोग ने जारी किया भर्ती परीक्षा का शेड्यूल

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 3632 पदों पर भर्ती के लिए भर्ती परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
UKPSC Exam Calendar Released: आयोग ने जारी किया भर्ती परीक्षा का शेड्यूल
नई दिल्ली:

UKPSC Exam Calendar Released: उत्तराखंड में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) ने राज्य में 3632 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है. आयोग द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक राज्य में चार बड़ी भर्तियां होनी है, जिसमें लाखों उम्मीदवारों के आवेदन करने की संभावना है. इसके लिए आयोग के अध्यक्ष ने मुख्य सचिव से बातचीत कर तैयारियों की जानकारी दी है. सरकार ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Subordinate Services Selection Commission) के ग्रुप-सी (Group-C) की 23 भर्तियों के लिए राज्य लोक सेवा आयोग को अधिकृत किया था. इसके बाद आयोग ने भर्तियों की तैयारी शुरू कर दी है. बता दें कि पहले चरण में पटवारी-लेखपाल (Patwari-Lekhpal), पुलिस कांस्टेबल (Police Constable), सहायक लेखाकार और वन रक्षक (Forest Guard) भर्ती के कैलेंडर को अंतिम रूप दिया गया.

आयोग द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम ( Exam Schedule)

पुलिस कांस्टेबल रिक्रूटमेंट (Police Constable Recruitment)

उत्तराखंड में भारी संख्या में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती की जानी है, इसके लिए विज्ञापन 7 अक्टूबर 2022 को जारी किया जाएगा. इस भर्ती अभियान के जरिए कांस्टेबल के 1521 रिक्त पदों को भरा जाएगा. पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए परीक्षा 18 दिसंबर 2022 को होगी. 

पटवारी लेखपाल रिक्रूटमेंट (Patwari-Lekhpal Recruitment) 

राज्य में पटवारी लेखपाल की भर्ती के लिए विज्ञापन 14 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. इसके लिए भर्ती परीक्षा अगले साल यानी 8 जनवरी 2023 को होगी. इस भर्ती अभियान के जरिए पटवारी लेखपाल के 554 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.

Advertisement

फॉरेस्ट गार्ड रिक्रूटमेंट (Forest Guard Recruitment)

इसके लिए विज्ञापन 21 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे. राज्य में फॉरेस्ट गार्ड के 894 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी 2023 को किया जाएगा. 

Advertisement

असिस्टेंट अकाउंटेंट-ऑडिटर रिक्रूटमेंट (Assistant Accountant-Auditor Recruitment)

उत्तारखंड लोक सेवा आयोग इस भर्ती के लिए विज्ञापन 28 अक्टूबर को जारी करेगा. असिस्टेंट अकाउंटेंट-ऑडिटर के 663 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी 2023 को किया जाएगा.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: संसद में गूंजा बांग्लादेश का मुद्दा, TMC सांसदों ने की शांति सेना भेजने की बात