UKPSC Civil Judge 2021: यूकेपीएससी ने सिविल जज की आसंर-की जारी की, आपत्तियां उठाने के लिए शुल्क भी देना होगा

UKPSC Civil Judge Answer Key: उम्मीदवार 30 मार्च से 5 अप्रैल 2022 तक आंसर-की के खिलाफ आपत्ति उठा सकते हैं. वेबसाइट पर दिए गए आपत्तियां उठाने के लिए लिंक पर क्लिक करके ही आंसर-की को ऑनलाइन मोड में चुनौती दी जा सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सिविल जज परीक्षा का आसंर-की जारी
नई दिल्ली:

UKPSC Civil Judge Answer Key: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा 2021-22 के लिए आंसर-की और प्रश्न पत्र जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों को आसंर-की को लेकर कोई आपत्ति है, वे निश्चित समय तक इसके खिलाफ आपत्ति उठा सकते हैं. यूकेपीएससी ने 13 मार्च 2022 को सिविल जज भर्ती परीक्षा आयोजित की थी.उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in से सामान्य ज्ञान और कानून के पेपर की सभी श्रृंखलाओं के लिए आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.

उम्मीदवार 30 मार्च से 5 अप्रैल 2022 तक आंसर-की के खिलाफ आपत्ति उठा सकते हैं. वेबसाइट पर दिए गए आपत्तियां उठाने के लिए लिंक पर क्लिक करके ही आंसर-की को ऑनलाइन मोड में चुनौती दी जा सकती है. बता दें कि उम्मीदवारों को अपनी आंसर-की के संबंध में आपत्ति उठाने के लिए प्रति प्रश्न 50 रुपये का भुगतान करना होगा.

कैसे डाउनलोड करें यूकेपीएससी आसंर-की (UKPSC Civil Judge Answer Key)

1. यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी ukpsc.gov.in पर जाएं.

2. होमपेज पर यूकेपीएससी सिविल जज (जेडी) प्रीलिम्स अनंतिम आंसर-की के लिंक पर क्लिक करें.

3. आंसर-की के सभी चार सेट मिलेंगे. 

4. आपत्तियां उठाने के लिए ऑनलाइन आंसर-की आपत्ति लिंक पर क्लिक करें.

5. खुलने वाले नए पेज पर अप्लाई करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद लॉगइन करें. 

6. भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड और प्रिंट करें.

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध