UKPSC असिस्टेंट अकाउंटेंट रिजल्ट 2023 घोषित, कैटेगरी वाइज कटऑफ, Direct Link से करें चेक 

UKPSC Assistant Accountant Result 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने असिस्टेंट अकाउंटेंट परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. रिजल्ट के साथ श्रेणी-वार कट-ऑफ अंक भी जारी किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
UKPSC असिस्टेंट अकाउंटेंट रिजल्ट 2023 घोषित
नई दिल्ली:

UKPSC Assistant Accountant Final Result 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने असिस्टेंट अकाउंटेंट परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट  psc.uk.gov.in से चेक कर सकते हैं. यूकेपीएससी असिस्टेंट अकाउंटेंट परीक्षा (Assistant Accountant Examination 2022) का आयोजन 7 मई को किया गया था और इसके नतीजे 16 मई 2023 को घोषित किए गए थे. योग्य उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन 27 जून से 10 जुलाई 2023 तक किया गया था. इसके बाद स्किल टेस्ट (हिन्दी टाइपिंग) 28 अगस्त से 11 सितंबर 2023 तक लिया गया था. अब आयोग ने असिस्टेंट अकाउंटेंट भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. 

Assistant Accountant Result 2022: डायरेक्ट लिंक

Assistant Accountant Result 2022: कटऑफ मार्क्स

यूकेपीएससी असिस्टेंट अकाउंटेंट कटऑफ

यूकेपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर असिस्टेंट अकाउंटेंट पदों के लिए श्रेणी-वार कट-ऑफ अंक भी जारी किए हैं. चयन प्रक्रिया के विभिन्न दौर में उपस्थित हुए उम्मीदवार उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के लिए कट ऑफ अंक देख सकते हैं. अनारक्षित श्रेणी के लिए कटऑफ 67.42 प्रतिशत, अनारक्षित/ फीमेल श्रेणी के लिए कटऑफ 68.94 प्रतिशत, ओबीसी के लिए 62.87 प्रतिशत, एससी के लिए 53.28 प्रतिशत, एसटी के लिए 58.83 प्रतिशत और दिव्यांग श्रेणी के लिए 42.42 प्रतिशत है.

BPSC चेयरमैन ने बीपीएससी 67वें फाइनल रिजल्ट को लेकर किया पोस्ट, इस महीने के आखिर में नतीजे

661 पद भरे जाएंगे

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग इस भर्ती परीक्षा के जरिए असिस्टेंट अकाउंटेंट के कुल 661 पदों को भरेगा. ये भर्तियां उत्तराखंड सरकार के विभिन्न विभागों में की जाएंगी. 

Advertisement

UPSC CSE Main Result 2023: यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा परिणाम, जानें कब होंगे जारी, जानें रिजल्ट की तारीख और टाइम

Advertisement

यूकेपीएससी असिस्टेंट अकाउंटेंट रिजल्ट कैसे चेक करें | How to download UKPSC Assistant Accountant Result 2023 

  • सबसे पहले उम्मीदवार यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर असिस्टेंट अकाउंटेंट प्रोविजनल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • रिजल्ट की पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर खुलेगा. 

  • अब इस लिस्ट में अपना नाम और रोल नंबर चेक करें.

  • अंत में रिजल्ट को डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल लें. 

Indian Oil Recruitment 2023: इंडियन ऑयल ने निकाली बंपर वैकेंसी, एक हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन शुरू, डिटेल यहां

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 10 National News : UP By Election 2024 | Jharkhand Elections | देखें अन्य बड़ी खबरें