UKPSC Recruitment 2022: असिस्टेंट अकाउंटेंट भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 661 पदों पर होगी बहाली

UKPSC Assistant Accountant Recruitment 2022: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने सहायक लेखाकार परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
UKPSC Assistant Accountant Recruitment 2022: यूकेपीएससी भर्ती अभियान का उद्देश्य उत्तराखंड राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में सहायक लेखाकारों के लिए कुल 661 रिक्तियों को भरना है.

UKPSC Assistant Accountant Recruitment 2022: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने सहायक लेखाकार भर्ती परीक्षा 2022 में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 नवंबर तक ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. लास्ट डेट के बाद किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा. आपकी सुविधा के लिए असिस्टेंट अकाउंटेंट भर्ती नोटिफिकेशन और डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है.  

आईओसीएल में अप्रेंटिस की हो रही बंपर भर्ती, देखें नोटिफिकेशन

UKPSC Assistant Accountant Recruitment 2022: महत्वपूर्ण जानकारी

यूकेपीएससी भर्ती अभियान का उद्देश्य उत्तराखंड राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में सहायक लेखाकारों के लिए कुल 661 रिक्तियों को भरना है. चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 29,200-92,300 रुपये (स्तर-5) के अनुसार दिया जाएगा. भर्ती की डिटेल में जानकारी पाने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है. 

UKPSC Assistant Accountant Recruitment 2022: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 

आयु सीमा: 1 जुलाई 2022 को 21-42 वर्ष.

शैक्षिक योग्यता: बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक या अकाउंटिंग में पीजी डिग्री.

चयन प्रक्रिया: यूकेपीएससी सहायक लेखाकार परीक्षा 2022 चयन प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा, हिंदी टाइपिंग टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन शामिल होगा. फॉर्म भरने के लिए किसी तरह के आवेदन शुल्क भुगतान की आवश्यकता नहीं है.

UKPSC Assistant Accountant Recruitment 2022: नोटिफिकेशन पढ़ें

UKPSC Recruitment 2022: यूकेपीएससी सहायक लेखाकार भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं
  • होमपेज पर, “सहायक लेखाकार परीक्षा- 2022” पर क्लिक करें.
  • आवेदन लिंक पर क्लिक करें
  • विवरण भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म जमा करें
  • भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें.

UKPSC Assistant Accountant Recruitment 2022: आवेदन करें 

कुशलता के कदम : उषा-टाटा पावर ट्रेनिंग ने महिलाओं को बनाया और सशक्त

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Meets Auto Driver: अस्पताल पहुंचाने के लिए सैफ ने ऑटो वाले को क्या इनाम दिया?