TSPSC Recruitment 2022: तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन (Telangana State Public Service Commission) ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (TSPSC Recruitment 2022) जारी किया है. TSPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor), एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor) और प्रोफेसर (Professor) के कुल 27 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. ये भर्तियां फॉरेस्ट कॉलेज रिसर्च इंस्टीट्यूट, मुलुगु के लिए हैं. इन पदों पर भर्ती के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन (TSPSC) की आधिकारिक वेबसाइट tspsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 6 सितंबर 2022 से शुरू होगी.
TSPSC Recruitment 2022: रिक्तियों का विवरण
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 27 पदों को भरा जाना है, जिसमें से 2 पदों पर प्रोफेसर, 4 पद पर एसोसिएट प्रोफेसर और 21 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती की जाएगी.
TSPSC Recruitment 2022: आयु सीमा
तेलंगाना में निकली इस भर्ती के लिए वे भी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 61 साल है.
TSPSC Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान भी करना होगा. योग्य उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा. भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम में स्वीकार किए जाएंगे.
TSPSC Recruitment 2022: आवेदन प्रक्रिया
1.आयोग की आधिकारिक वेबसाइट tspsc.gov.in पर जाएं
2.फिर होमपेज पर, प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें
3.अब इच्छुक उम्मीदवार निर्देशानुसार आवेदन फॉर्म भर लें.
4.अंत में जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान कर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें.
TSPSC Recruitment 2022: अंतिम तिथि
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर, 2022 शाम 5 बजे तक है.