TPSC Recruitment 2022: सीडीपीओ, सुपरवाइजर के 140 रिक्तियों पर जल्द होगी भर्ती शुरू, इस दिन जारी होंगे फॉर्म

Recruitment : योग्य उम्मीदवार 15 जनवरी, 2023 से ऑफिशियल वेबसाइट tpsc.tripura.gov.in पर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे. डिटेल में नीचे पढ़ें.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
TPSC Recruitment 2022: त्रिपुरा लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 15 जनवरी, 2023 से उपलब्ध कराए जाएंगे.

TPSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तैयारी कर गवर्नमेंट जॉब पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है. त्रिपुरा लोक सेवा आयोग (Tripura Public Service Commission) (टीपीएससी) ने बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) और सुपरवाइजर (आईसीडीएस) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करके इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट tpsc.tripura.gov.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे. बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) और सुपरवाइजर (आईसीडीएस) पदों के लिए भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 15 जनवरी, 2023 से उपलब्ध कराए जाएंगे. डिटेल में जानकारी के लिए पूरा पढ़ें.  

ITBP Recruitment 2022: भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में निकली भर्ती, 9 सितंबर तक कर सकते हैं अप्लाई

TPSC Recruitment 2022: डिटेल्स 

एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले सभी आवेदकों को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 240 रिक्तियों को भरा जाएगा, जिनमें से 21 रिक्तियां सीडीपीओ के पद के लिए और 119 सुपरवाइजर पद के लिए हैं.

तारीखें 

इन रिक्त पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 15 जनवरी, 2023 से शुरू की जाएगी और अंतिम तारीख 17 फरवरी, 2023 शाम 5.30 बजे तक उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे. 

Advertisement

Delhi Police SI Recruitment 2022: SSC ने निकाली 4300 सब इंस्पेक्टर की वैकेंसी, ग्रेजुएट हैं तो करें अप्लाई

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 

आयु सीमा - उम्मीदवारों की उम्र 17 फरवरी 2023 तक 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

क्वालिफिकेशन - अनिवार्य रूप से किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क

ग्रुप बी, राजपत्रित पद (Group B, Gazetted posts): सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 350 रुपये और एससी / एसटी / बीपीएल कार्ड धारकों / पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा.

Advertisement

NLC India Recruitment 2022: आज ही Apprentice के 481 रिक्तियों के लिए करें अप्लाई, डिटेल यहां देखें

ग्रुप सी, अराजपत्रित पद (Group C, Non-Gazetted posts): सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 रुपये और एससी / एसटी / बीपीएल कार्ड धारकों / पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 150 रुपये का आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा.

Advertisement

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : PM मोदी बनाम नीतीश की राह पर बिहार

Featured Video Of The Day
Nimisha Priya Case: Yemen में निमिषा प्रिया के मामले पर सरकार हर मुमकिन मदद कर रही: MEA