Karnataka CHO Recruitment 2022: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, कर्नाटक (NHM Karnataka) के कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के रिक्त पदों के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. कर्नाटक के इस बंपर वैकेंसी के लिए जिन उम्मीदवारों ने अब तक अप्लाई नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट karunadu.karnataka.gov.in पर जाएं और निर्देशानुसार आवेदन फॉर्म भर लें. कर्नाटक सीएचओ भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अक्टूबर 2022 से शुरू है. नर्सिंग में डिग्री रखने वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आयुष्मान भारत-आरोग्य कर्नाटक के तहत व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल के लिए इस भर्ती के माध्यम से कुल 1048 रिक्तियां भरी जाएंगी.
कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के एक हजार से ज्यादा पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती टेस्ट के माध्यम से होगी. टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड 17 नवंबर 2022 तक जारी होंगे.
NHM Karnataka CHO Notification Download
NHM Karnataka CHO Online Application Link
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से नर्सिंग में बीएसई डिग्री या पोस्ट बेसिक नर्सिंग डिग्री हो. इन पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनका कर्नाटक नर्सिंग काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन हो.
अन्य योग्यता
बेसिक कंप्यूटर की जानकारी के साथ उम्मीदवारों को इंग्लिश और कन्नड़ भाषा पर पकड़ होनी चाहिए. उम्मीदवार का दसवीं तक कन्नड़ भाषा पढ़ा हुआ होना चाहिए.
उम्र सीमा
कर्नाटक की इस नौकरी के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 35 साल हो. अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. आयु की गणना भर्ती के लिए अधिसूचना की तारीख से पहले पूरे किए गए वर्षों के रूप में की जाएगी.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रक्रिया शुरू हैः 27 अक्टूबर 2022 से
आवेदन की अंतिम तिथिः 8 नवंबर 2022 को शाम 5 बजे तक
एडमिट कार्ड जारी होंगेः 17 नवंबर 2022