TNPSC Group 4 recruitment 2022: तमिलनाडु में निकली है बंपर वैकेंसी, ग्रुप-4 के पदों पर आवेदन का मौका  

TNPSC Group 4 recruitment 2022: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने ग्रुप-4 के कुल 7301 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन 2022 अपनी आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

TNPSC Group 4 recruitment 2022: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (Tamil Naidu Public Service Commission) ने ग्रुप 4 के पदों के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है. आयोग ने ग्रुप-4 के कुल 7301 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन 2022 अपनी आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जारी किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से तमिलनाडु मंत्रिस्तरीय सेवा, तमिलनाडु न्यायिक मंत्रिस्तरीय सेवा, तमिलनाडु सचिवालय सेवा, तमिलनाडु विधान सभा सचिवालय सेवा, तमिलनाडु स्लम क्लीयरेंस बोर्ड गैर-तकनीकी अधीनस्थ सेवा, तमिलनाडु हाउसिंग बोर्ड अधीनस्थ सेवा में रिक्तियों को भरा जाएगा.

आयोग ने इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन ऑनलाइन माध्यम में करना होगा. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 28 अप्रैल 2022 को रात 11:59 बजे आवेदन करें. बता दें कि इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोग लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा. लिखित परीक्षा 24 जुलाई 2022 को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. बैंक के माध्यम से शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि से पहले है.

रिक्तियों का विवरण (Vacancy Details)

ग्राम प्रशासनिक अधिकारी -274

कनिष्ठ सहायक (सुरक्षा) -88

बिल कलेक्टर ग्रेड -1 -50

कनिष्ठ सहायक (गैर-सुरक्षा) -3590*+3 सी/एफ

टाइपिस्ट - 2069*+39 सी/एफ

स्टेनो टाइपिस्ट ग्रेड 3 -885*+ 139 सी/एफ

तमीज़गम गेस्ट हाउस उधगमंडलम में स्टोर कीपर - 1

परीक्षा शुल्क (Exam Fee)

लिखित परीक्षा में भाग लेने के लए उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं आवेदकों के लिए पंजीकरण शुल्क के लिए तौर पर 150 रुपये का भुगतान करना होगा.

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उम्मीदवारों द्वारा लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा. लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवारों के नाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. वेरिफिकेशन के बाद ही उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा.

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 28 अप्रैल 2022 (रात 11:59 बजे तक)

लिखित परीक्षा की तिथिः 24 जुलाई 2022 को सुबह 9:30 बजे तक

Featured Video Of The Day
Rajasthan: Bhilwara में Ambulance का दरवाजा नहीं खुला तो एक महिला की मौत हो गई | MetroNation@10