यह राज्य Engineers की बंपर भर्ती करेगा, एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू, इस डेट तक भरे जाएंगे आवेदन फॉर्म 

HPSC Recruitment 2023: हरियाणा में सरकारी नौकरी की ढूंढ रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. एचपीएससी ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
यह राज्य Engineers की बंपर भर्ती करेगा
नई दिल्ली:

HPSC AE Recruitment 2023: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. हरियाणा में सरकारी नौकरी की ढूंढ रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. एचपीएससी ने बंपर भर्ती निकाली है. हरियाणा लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां सिविल, मेकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विषय में सिंचाई और जल संसाधन विभाग, हरियाणा के लिए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 दिसंबर 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

Indian Railway Job: भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 10वीं, 12वीं पास करें आवेदन, सैलरी मिलेगी शानदार

HPSC AE Recruitment 2023: रिक्तियां

एचपीएससी भर्ती अभियान 2023 का लक्ष्य कुल 120 असिस्टेंट इंजीनियर पदों को भरना है. सिविल में 104, मेकेनिकल में 9 और इलेक्ट्रिकल में असिस्टेंट इंजीनियर के सात पद भरे जाएंगे. 

HPSC AE Recruitment 2023: एलिजिबिलिटी और उम्र सीमा

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से संबंधित इंजीनियरिंग ब्रांच में बीई या बीटेक डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. मैट्रिक या उच्च शिक्षा स्तर तक की हिंदी/संस्कृत का ज्ञान होनी जरूरी है. 

Advertisement

हरियाणा में निकली इस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 42 साल है. उम्र की गणना 21 दिसंबर 2023 के आधार पर की जाएगी. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को राज्य के नियमों के अनुसार छूट है. 

Advertisement

SSC GD Constable 2023: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 75,768 पदों के लिए आवेदन शुरू

HPSC AE Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

हरियाणा के पूर्व सैनिकों के आश्रित पुत्र (डीईएसएम) सहित जनरल वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों,  क्रीमी लेयर से संबंधित पिछड़े वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों  और  सामान्य और अन्य राज्यों की सभी आरक्षित श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है. हरियाणा के ईएसएम की महिला आश्रित सहित सामान्य श्रेणी की सभी महिला उम्मीदवारों, सामान्य और अन्य राज्यों की सभी आरक्षित श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों और हरियाणा के एससी/बीसी-ए/बीसी-बी/ईएसएम और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणियों के पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है. हरियाणा राज्य के दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. 

Advertisement

UPSC CSE Main Result 2023: यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा परिणाम, जानें कब होंगे जारी, जानें रिजल्ट की तारीख और टाइम

Advertisement

एचपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2023 के लिए कैसे अप्लाई करें | How to apply for HPSC AE recruitment 2023

  • सबसे पहले उम्मीदवार एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर विज्ञापन टैब पर जाएं.

  • विज्ञापन संख्या 59/2023 के तहत उपलब्ध आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

  • आवेदन करने के लिए रजिस्टर करें और लॉग इन करें.

  • विवरण भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें.

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म सबमिट करें. 

  • अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें.

Featured Video Of The Day
Puneet Khurana Death Case: खुदकुशी से पहले...पुनीत का Last Video | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article