Tesla में भारतीयों के लिए जॉब पाने का सुनहरा मौका, लिंक्डइन अकाउंट से 13 पदों के लिए मांगे आवेदन, वैकेंसी मुंबई के लिए

Job in Tesla: एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने भारतीयों के लिए वैकेंसी निकाली है. टेस्ला ने अपने लिंक्डइन अकाउंट पर 13 पदों के लिए युवाओं से आवेदन मांगे हैं. युवाओं के लिए अमेरिकी कंपनी में जॉब पाने का यह सुनहरा मौका है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Tesla में भारतीयों के लिए जॉब पाने का सुनहरा मौका
नई दिल्ली:

Job In Tesla: एलन मस्क की कंपनी टेस्ला (Tesla) ने भारत में नौकरियां निकाली हैं. एलन मस्क की कंपनी टेस्ला.इंक (Tesla Inc.) ने अपने लिंक्डइन अकाउंट पर 13 पदों पर भर्ती निकाली है. लिंक्डइन पेज पर सोमवार को दिए गए विज्ञापनों के अनुसार, इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ने ग्राहक-सामना और बैक-एंड नौकरियों सहित 13 भूमिकाओं के लिए उम्मीदवारों की तलाश की है. दरअसल हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद टेस्ला इंक ने भारतीयों के लिए जॉब ऑफर (Tesla Job) निकाले हैं. भारतीय बाजार में टेस्ला के संभावित प्रवेश का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.

RSMSSB CET Result 2024: राजस्थान सीईटी ग्रेजुएट लेवल एग्जाम रिजल्ट घोषित,  8.5 लाख से अधिक उम्मीदवार Qualified

टेस्ला ने ये भर्तियां मुंबई के लिए निकाले हैं. इसमें सर्विस तकनीशियन और विभिन्न सलाहकार सहित कम से कम पांच पद मुंबई और दिल्ली दोनों के ही लिए हैं. वहीं जबकि बाकी पद, जैसे कि ग्राहक जुड़ाव प्रबंधक और डिलीवरी ऑपरेशन विशेषज्ञ, मुंबई के लिए हैं. 

इन पदों पर भर्तियां

इन भूमिकाओं में सेवा सलाहकार, ‘पार्ट्स' सलाहकार, सेवा तकनीशियन, सेवा प्रबंधक, बिक्री एवं ग्राहक सहायता, स्टोर प्रबंधक, बिक्री एवं ग्राहक सहायता, व्यवसाय संचालन विश्लेषक, ग्राहक सहायता पर्यवेक्षक, ग्राहक सहायता विशेषज्ञ, वितरण संचालन विशेषज्ञ, ऑर्डर संचालन विशेषज्ञ, आंतरिक बिक्री सलाहकार और उपभोक्ता सहभागिता प्रबंधक शामिल हैं.

Advertisement

Govt Jobs: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने कई तरह के पदों पर निकाली भर्ती, 22 से 40 साल वाले योग्य, इस तारीख तक मौका

Advertisement

भारत में टेस्ला इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री 

टेस्ला और भारत वर्षों से कभी-कभी एक-दूसरे के साथ जुड़े रहे हैं, लेकिन कार निर्माता उच्च आयात शुल्क की चिंताओं के कारण दक्षिण एशियाई देश से दूर रहा है. भारत ने अब $40,000 से अधिक कीमत वाली हाई-एंड कारों पर मूल सीमा शुल्क को 110% से घटाकर 70% कर दिया है. पिछले साल अप्रैल में, एलन मस्क ने ‘बहुत भारी टेस्ला दायित्वों' का हवाला देते हुए आखिरी समय में भारत की अपनी प्रस्तावित यात्रा स्थगित कर दी थी. हालांकि, प्रस्तावित यात्रा से उम्मीदें बढ़ गई थीं कि मस्क जल्द से जल्द भारत में टेस्ला इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री के लिए आगे की योजना की घोषणा करेंगे.

Advertisement

उनकी भारत यात्रा की योजना ऐसे समय में बनी है जब कुछ सप्ताह पहले ही सरकार ने नई इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति की घोषणा की है जिसके तहत 50 करोड़ डॉलर के न्यूनतम निवेश के साथ देश में विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने वाली कंपनियों को आयात शुल्क में रियायत दी जाएगी. इस कदम का उद्देश्य टेस्ला जैसी प्रमुख वैश्विक कंपनियों को आकर्षित करना है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025: Mumbai ने Kolkata को 8 विकेट से हराया, दर्ज की सीजन की पहली जीत | Ashwani Kumar
Topics mentioned in this article