Telangana HC recruitment 2022: स्टेनोग्राफर के 64 पदों के लिए अप्लाई करने का आज है आखिर मौका

Telangana HC recruitment 2022: तेलंगाना ज्यूडिशियल मिनिस्ट्रियल सर्विस में स्टेनोग्राफर ग्रेड - III के 64 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 4 अप्रैल को समाप्त हो रही है. अधिक जानकारी के लिए तेलंगाना हाईकोर्ट की वेबसाइट देखें.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Telangana HC recruitment 2022: स्टेनोग्राफर के 64 पदों के लिए अप्लाई करने का आज है आखिर मौका
स्टेनोग्राफर के 64 पदों के लिए आवेदन करें
नई दिल्ली:

Telangana HC recruitment 2022: तेलंगाना ज्यूडिशियल मिनिस्ट्रियल सर्विस में स्टेनोग्राफर ग्रेड - III के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 4 अप्रैल को समाप्त हो रही है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक इस पद के लिए आवेदन नहीं किया है, वे तेलंगाना हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट tshc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हाथ से लिखा हुआ या फिर पोस्ट से भेजा गया आवेदन पत्र इस भर्ती के लिए स्वीकार नहीं किया जाएगा. बता दें कि ये भर्तियां तेलंगाना के विभिन्न जिलों में की जाएंगी. इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को 32810 रुपये से 96890 रुपये सैलरी मिलेगी.

रिक्तियों का विवरण (Vacancy Details)

स्टेनोग्राफर ग्रेड - III के पद के लिए तेलंगाना जिला न्यायपालिका कार्यालयों में कुल 64 रिक्तियों के लिए भर्ती अभियान आयोजित किया जा रहा है.

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)

मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री की हो. तेलंगाना गर्वनमेंट टेक्निकल एग्जामिनेशन की इंग्लिश टाइपराइटिंग की परीक्षा हायर ग्रेड के साथ पास की हो या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो. इसके साथ ही तेलंगाना गर्वनमेंट टेक्निकल एग्जामिनेशन की इंग्लिश शॉर्टहैंड परीक्षा हायर ग्रेड में पास की हो या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो. अन्य बोर्ड से शॉर्टहैंड या टाइपराइटिंग परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को सर्टिफिकेशन वेरिफिकेशन के दौरान अपना समकक्ष योग्यता का सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा. इसके अलावा उम्मीदवार को कंप्यूटर एप्लीकेशन की जानकारी हो.

Advertisement

आयु सीमा (Age Limit)

उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई को 18 से 34 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी, बीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट है.

Advertisement

परीक्षा शुल्क (Exam Fee)

इस पद के लिए आवेदन कर रहे ओसी और बीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 800 परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है. परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम में करना होगा.

Advertisement

चयन प्रक्रिया (Selection)

स्टेनोग्राफर पद पर योग्य उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के जरिए किया जाएगा. यह परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड होगी. परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. ये प्रश्न 50 अंकों के लिए होंगे. स्कील टेस्ट 30 अंकों के लिए और इंटरव्यू 20 अंकों के लिए होगा.

Advertisement

आवेदन कैसे करें (How to Apply)

तेलंगाना उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट tshc.gov.in पर जाएं. इसके बाद होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें. फिर अधिसूचना संख्या 1/2022 से 8/2022 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 4 अप्रैल 2022 रात 11:59 बजे तक

ये भी पढ़ें ः TNPSC Group 4 recruitment 2022: तमिलनाडु में निकली है बंपर वैकेंसी, ग्रुप-4 के पदों पर आवेदन का मौका  

BEL Recruitment 2022: बीईएल ने प्रोजेक्ट इंजीनियर और ट्रेनी इंजीनियर के 63 पद पर निकाली भर्ती, योग्यता और उम्र सीमा जानें

RIMS Ranchi Recruitment 2022: रिम्स में निकली है नौकरी, सीनियर रेजिडेंट के 62 पदों पर इंटरव्यू देना का मौका

 

Featured Video Of The Day
Delhi Election में अलग-थलग पड़ी Congress, I.N.D.I.A Block Arvind Kejriwal के साथ | Hot Topic