JSSC Teacher Recruitment 2023: बिहार में शिक्षकों की बंपर बहाली होने जा रही है. इसके लिए आवेदन फॉर्म भरे जा चुके हैं और अगले हफ्ते परीक्षा का आयोजन किया जाना है. इसी बीच बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड ने भी शिक्षकों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने शिक्षकों के 26 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है. झारखंड प्रशिक्षित प्राथमिक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (JPSTAACCE) 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य और इच्छुट उम्मीदवार जेएसएससी भर्ती 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 15 सितंबर तक भरे जाएंगे.
JSSC Teacher Recruitment 2023: भर्ती का नोटिफिकेशन
JSSC Teacher Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 16 अगस्त से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 15 सितंबर तक
JKPSC Recruitment: मेडिकल ऑफिसर के 247 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, ऐसे भरे फॉर्म
JSSC Teacher Recruitment 2023: एप्लीकेशन करेक्शन
जेएसएससी शिक्षक भर्ती आवेदन फॉर्म में सुधार करने का मौका भी उम्मीदवारों को मिलेगा. उम्मीदवार 21 सितंबर से लेकर 23 सितंबर तक अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं.
JSSC Teacher Recruitment 2023: रिक्तियां
जेएसएससी भर्ती 2023 के जरिए राज्य में 26001 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.
JSSC Teacher Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को मात्र 50 रुपये शुल्क. आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान करना होगा. भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.
JSSC Teacher Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर 'एप्लिकेशन फॉर्म' टैब पर क्लिक करें.
अब JPSTAACCE-2023 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
अपनी ईमेल आईडी का उपयोग करके रजिस्टर करें और लॉगिन करें.
अब आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
भरे हुए फॉर्म को सबमिट करें और डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.