TCS Hiring : टाटा कंसल्टेंसी ने फ्रेश ग्रेजुएट के लिए निकाली नौकरी, आवेदन का तरीका जानें

TCS is Hiring Fresh Graduates : देश की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) एक बेहतरीन मौका लेकर आया है. कंपनी ने फ्रेश ग्रेजुएट के लिए नौकरी निकाली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने फ्रेश ग्रेजुएट के लिए नौकरी निकाली हैं.
नई दिल्ली:

TCS is Hiring Fresh Graduates : देश की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) एक बेहतरीन मौका लेकर आया है. कंपनी ने फ्रेश ग्रेजुएट के लिए नौकरी निकाली हैं. टीसीएस उन छात्रों के लिए ऑफ-कैंपस भर्ती लेकर आया है जिन्होंने 2020 या 2021 में बीटेक, एमटेक, बीई, एमई, एमसीए या एमएससी की परीक्षा पास की है. इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और बिजनेस प्रोसेस सर्विस के लिए ये भर्तियां की जाएंगी. टाटा कंसल्टेंसी में अवसर की तलाश कर रहे युवा www.tcs.com पर आवेदन कर सकते हैं. 
नौकरी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि अभी सार्वजनिक नहीं की गई है. हालांकि जितनी जल्दी हो सके इसके लिए आवेदन करें. आपको बता दें कि कंपनी जल्द ही 2019 में पास हुए छात्रों के लिए भी आवेदन जारी करेगी, जो छात्र आईटी क्षेत्र के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे नीचे दी गई पात्रता और चयन प्रक्रिया की जांच कर सकते हैं. 

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों के पास कुल 60 प्रतिशत या उससे अधिक होना चाहिए. अंकों की गणना 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन में प्राप्त अंकों को जोड़कर की जाएगी. साल 2020 या 2021 में पास करने वाले छात्र ही इन पदों के लिए आवेदन करें. साल 2020 या 2021 से पहले पास हुए छात्र इन पदों के लिए योग्य नहीं माने जाएंगे. बीई, बीटेक, एमई, एम टेक, एमसीए और एमएससी रखने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं. 

आयु सीमा (Age)
उम्मीदवार की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. 

चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इन पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के दो राउंड से गुजरना होगा. पहले राउंड में लिखित परीक्षा देनी होगी और दूसरे राउंड में इंटरव्यू. लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को दूसरे राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. कंपनी ने लिखित परीक्षा की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है. 

Advertisement

कैस करें आवेदन (How to Apply)
सबसे पहले उम्मीदवार टीसीएस की वेबसाइट पर जाएं.आईटी कैटेगरी के तहत रजिस्टर करें और संबंधित जानकारियां दर्ज कर दें. अंत में आवेदन फॉर्म को भरने के बाद चेक जरूर करें. 

Advertisement

अधिक जानकारी यहां से लें
टीसीएस हेल्पडेस्क ई-मेल आईडीः ilp.support@tcs.com 
हेल्पलाइन नंबरः 18002093111 
 

Featured Video Of The Day
Trump 2.0: क्या हज़ारों भारतीयों को अमेरिका से वापस भारत आना ही होगा या निकल सकता है बीच का रास्ता?
Topics mentioned in this article