State Health Society, Bihar Recruitment 2022: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी ने निकाली है बंपर वैकेंसी,  4050 पदों के लिए करें आवेदन

State Health Society, Bihar Recruitment 2022: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी ने कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के चार हजार से ज्यादा पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के तहत कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भरी जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बिहार में बंपर वैकेंसी निकली है.
नई दिल्ली:

State Health Society, Bihar Recruitment 2022: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (State Health Society) ने कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (Community Health Officer) के कुल 4050 पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के तहत कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भरी जाएंगी. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी को यह अधिकार प्राप्त है कि वह पदों की संख्या में बढ़ोतरी या कमी कर सके. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे सबसे पहले बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ें. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 3 मार्च 2022 तक भरे जा सकते हैं.

कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO): 4050 पद

रिक्तियों का श्रेणीवार विवरण

अनारक्षित वर्गः 936 पद

अनारक्षित महिलाः 499 पद

एमबीसीः 556 पद

एमबीसी महिलाः 238 पद

बीसीः 276 पद

बीसी महिलाः 143 पद

एससीः 692 पद

एससी महिलाः 214 पद

एसटीः 24 पद

एसटी महिलाः 11 पद

डब्ल्यूसीः 104 पद

ईडब्ल्यूएसः 250 पद

ईडब्ल्यूएस महिलाः 107 पद

योग्यता (Qualification)

मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में बीएससी डिग्री या नर्सिंग में पोस्ट बेसिक बीएससी डिग्री के साथ कम्यूनिटी हेल्थ में इंटीग्रेडेट करिकुलम ऑफ सर्टिफिकेट कोर्स किया हो. अथवा जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी के साथ कम्यूनिटी हेल्थ में सर्टिफिकेट कोर्स किया है. अथवा नर्सिंग में बीएसी डिग्री या नर्सिंग में पोस्ट बेसिक बीएससी डिग्री के साथ कम्यूनिटी हेल्थ में सर्टिफिकेट कोर्स किया हो.  

चयन (Selection)
बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक नर्सिंग में बीएससी डिग्री या जीएमएम के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंडियन नर्सिंग काउंसिल या किसी अन्य स्टेट नर्सिंग काउंसिल का पर्मानेंट रजिस्ट्रेशन प्रस्तुत करना होगा.

Advertisement

आवेदन शुल्क (Application Fee)

यूआर, बीसी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है जबकि बिहार के रहने वाले उम्मीदवारों, महिला और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.

Advertisement

ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें (How to apply online)
सबसे पहले राज्स्टेय स्वास्थ्य समिति, बिहार की वेबसाइट http://statehealthsocietybihar.org पर जाएं. होमपेज पर एप्लीकेशन इंवाइट फॉर द पोस्ट ऑफ रिक्रूटमेंट ऑफ कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के... लिंक पर क्लिक करें. यहां से नोटिफिकेशन पढ़ें और वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म भर लें. 

Advertisement

महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)

ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिः 3 मार्च 2022 (शाम 6 बजे तक)

Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim