SSC Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग ने 70 हजार भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया 

Sarkari Naukri: SSC Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने 70 हजार पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये भर्तियां सरकारी विभागों में की जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
SSC Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग ने 70 हजार भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया 
नई दिल्ली:

Sarkari Naukri: SSC Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने 70 हजार पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये भर्तियां सरकारी विभागों में की जाएंगी. आयोग ने यह जानकारी अपनी वेबसाइट https://ssc.nic.in पर जारी की है. एसएससी ने कहा है कि वह केंद्र सरकार के विभागों में लगभग 70 हजार रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया शुरू करेगा. आयोग की ओर से की गई यह घोषणा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत सप्ताह केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों से अगले डेढ़ साल के भीतर 10 लाख लोगों की भर्ती करने को कहा था.

SSC Recruitment 2022: नोटिफिकेशन को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

एसएससी ने 20 जून को जारी एक सार्वजनिक नोटिस में कहा, ‘‘भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के प्रयास के तहत आयोग लगभग 70 हजार अतिरिक्त रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया शुरू करेगा. आने वाले समय में वेबसाइट पर विभिन्न परीक्षाओं के नोटिस अपलोड किए जाएंगे.'' एसएससी ने अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे इसकी जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट को नियमित तौर पर देखते रहें.

ये भी पढ़ें ः Sarkari Naukri: CIL Recruitment 2022: कोल इंडिया में 1000 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया 23 जून से शुरू 

Advertisement

Agniveer Recruitment 2022: Indian Air Force Recruitment 2022: इंडियन एयर फोर्स में अग्निनवीरों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, अप्लाई करने का तरीका और लास्ट डेट जानें 

Advertisement

Agniveer Recruitment 2022: भारतीय सेना ने जारी की अग्निवीर भर्ती अधिसूचना, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Lucknow Geyser Blast: लखनऊ में घर के अंदर फटा गीजर, Washing Machine समेत कई सामान भी जलकर खाक