SSC 2019-20 के दौरान 1 लाख से ज्यादा पदों पर करेगा भर्तियां, जानिए डिटेल

Sarkari Naukri: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 2019-20 के दौरान 1,08,338 पदों पर भर्तियां करेगा. इसके लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू भी कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
SSC: कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि एसएससी में 1 लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एसएससी 1 लाख से ज्यादा पदों पर भर्तियां करेगा.
भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
भर्ती 2019-20 के दौरान होगी.
नई दिल्‍ली:

Sarkari Naukri, SSC: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 2019-20 के दौरान 1,08,338 पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. देश में बढ़ते बेरोजगारी की खबरों के बीच यह एक अच्‍छी खबर है. कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में एक लिखित सवाल के जवाब में यह जानकारी दी. साथ ही सरकार ने इस बात की भी जानकारी दी है कि अभी केंद्र सरकार के अधीन विभागों में कितने पद खाली हैं. उन्‍होंने बताया कि केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 6.83 लाख से अधिक पद खाली पड़े हैं. कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि केंद्र सरकार में स्वीकृत पदों की संख्या 38,02,779 है और एक मार्च, 2018 तक 31,18,956 पद भरे हुए थे. इस तरह 6,83,823 पद केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘खाली पदों को भरने के लिए भर्ती की एक सतत प्रक्रिया है. जब तक किसी विभाग में खाली पदों को भरा जाता है, नये रिक्त पद हो जाते हैं.'' सिंह ने कहा कि जब कोई पद दो या तीन साल से अधिक समय तक खाली रहता है तो इसे समाप्त माना जाता है. कल ही सदन में वित्त मंत्री ने देश में मंदी की खबर को नकारते हुए कहा कि देश आर्थिक प्रगति की राह पर है.

हालांकि इस बात की जानकारी नहीं दी गई कि खाली पड़े पदों पर कब तक बहाली का काम पूरा हो जाएगा लेकिन यह जरूर बताया कि सरकार के विभिन्‍न विभागों द्वारा रिक्त पदों की दी गयी जानकारी के आधार पर कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 2019-20 के दौरान 1,08,338 पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है.

अन्य खबरें
SSC CGL 2017: सीजीएल 2017 परीक्षा के फाइनल मार्क्स जारी, ऐसे करें चेक
LIC Assistant Result 2019: जल्द आएगा असिस्टेंट के 7,942 पदों पर हुई परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan: भारत-पाकिस्तान तनाव पर Rajnath Singh की तीनों सेना चीफ के साथ अहम बैठक
Topics mentioned in this article