SSC CGL, MTS Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) और मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार (सीबीआईसी एंड सीबीएन) परीक्षा का आयोजन किया गया था. एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 14 जुलाई से 27 जुलाई तक चली थी. परीक्षा को खत्म हुए लगभग यह महीना होने वाला है, इसलिए उम्मीदवार बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. एसएससी सीजीएल और एमटीएस एंड हवलदार परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किए जाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट आयोग की साइट से चेक कर सकते हैं. एसएससी सीजीएल और एमटीएस रिजल्ट को देखने के लिए छात्रों को डेट ऑफ बर्थ और रजिस्ट्रेशन नंबर का प्रयोग करना होगा. एसएससी रिजल्ट से पहले दोनों परीक्षाओं का आंसर-की जारी होगा, इसके बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी.
एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) परीक्षा ड्यूल फेज में आयोजित की गई थी. पहले फेज की परीक्षा 2 मई से 19 मई तक और दूसरे फेज की परीक्षा 13 जून से 20 जून तक चली थी. यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. टेंटेटिव आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का राइट उम्मीदवारों को 4 जुलाई तक प्राप्त था.
Sarkari Naukri: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, 338 पदों के लिए आज ही करें अप्लाई
इस भर्ती परीक्षा के जरिए सीजीएल 2023 के 7,500 रिक्तियों और मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (CBIC & CBN) के 12,523 पदों को भरा जाएगा.
BPSC टीचर भर्ती का एग्जाम शेड्यूल जारी, परीक्षा 24 अगस्त से, दो पालियों में होगी परीक्षा
एसएससी एमटीएस, सीजीएल रिजल्ट 2023 कैसे चेक करें | How to check SSC MTS, CGL Results 2023?
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट SSC.nic.in पर जाएं.
रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर वाली एक पीडीएफ फाइल खुलेगी.
अब इस फाइल में अपना रोल नंबर चेक करें.