SSC Recruitment 2021: कॉन्‍स्‍टेबल के 25271 पदों पर निकली भर्ती, जानें- कैसे करें आवेदन

SSC Recruitment 2021: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) के कांस्टेबल (GD) 25271 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. SSB जॉब्स 2021 के लिए नौकरी के आवेदन 31 अगस्त 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
SSC Recruitment 2021: कॉन्‍स्‍टेबल के 25271 पदों पर निकली भर्ती, जानें- कैसे करें आवेदन
नई दिल्ली:

SSC Recruitment 2021: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन  (SSC) के कॉन्‍स्‍टेबल (GD) 25271 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. SSB जॉब्स 2021 के लिए नौकरी के आवेदन 31 अगस्त 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे.

पढ़ें आवेदन से जुड़ी आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख-  17 जुलाई 2021

आवेदन करने की आखिरी तारीख-  31 अगस्त 2021

ऑनलाइन फीस भरने की आखिरी तारीख और समय-  2 सितंबर 2021

ऑफलाइन चालान जनरेट करने की आखिरी तरीख और समय-  4 सितंबर 2021

चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि (बैंक के कार्य समय के दौरान)-  7 सितंबर 2021

यहां पढ़ें डिटेल्स

जनरल/ ओबीसी-  100 रुपये.

SC/ ST/ एक्स - सर्विसमैन/ महिला उम्मीदवार- कोई फीस नहीं देनी होगी.

उम्र सीमा  

उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 23 साल होनी चाहिए.  SC / ST उम्मीदवारों के लिए 05 साल और OBC / एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों के लिए 03 साल होना चाहिए.

सैलरी

उम्मीदवार को  21700 से 69100 सैलरी होनी चाहिए. (भर्ती के लिए यहां पढ़ें नोटिफिकेशन)

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article