SSC Phase-XII/2024: कर्मचारी चयन आयोग ने फेज-12/ 2024/ सेलेक्शन पोस्ट के लिए आवेदन करने की समय सीमा बढ़ाई

SSC Phase XII 2024: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने फेज-12/ 2024/ सेलेक्शन पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की समय सीमा बढ़ा दी है. उम्मीदवार अब 26 मार्च 2024 को रात 11 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement
Read Time: 2 mins
SSC Phase-XII/2024 के लिए आवेदन करने की समय सीमा बढ़ाई
नई दिल्ली:

SSC Phase-XII/2024/Selection Posts: एसएससी ने फेज-12/ 2024/ सेलेक्शन पोस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को एक और मौका दिया है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने फेज XII/2024/ सेलेक्शन पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी है. एसएससी ने एक नोटिस जारी कर इस संबंध में जानकारी दी. अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार एसएससी फेज 12 भर्ती 2024 रिक्तियों के लिए अब 26 मार्च 2024 को रात 11 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से करना होगा. एसएससी फेज 12 भर्ती 2024 न्यू शेड्यूल के हिसाब से एसएससी फेज XII/2024/सेलेक्शन पोस्ट भर्ती एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 30 मार्च से 1 अप्रैल 2024 तक खुली रहेगी. इसके जरिए उम्मीदवार एसएससी फेज XII/2024/ सेलेक्शन पोस्ट एप्लीकेशन फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकेंगे. 

Advertisement

PGT पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन, 1375 पदों के लिए जल्दी करें अप्लाई 

एसएसएसी अधिकारी ने कहा, “फेज XII/2024/सेलेक्शन पोस्ट रिक्रूटमेंट में विज्ञापित कुछ पदों के विरुद्ध कुछ बदलाव करते हुए दिनांक 18.3.2024 को एक शुद्धिपत्र जारी किया गया है. इसलिए, फेज XII/2024/सेलेक्शन पोस्ट रिक्रूटमेंट परीक्षा के उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि आयोग ने उपरोक्त परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है.'' 

UPSC ने डिग्री वाले युवाओं के लिए निकाली भर्ती, 323 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

18 से 40 साल वाले योग्य

एसएससी फेज 12 भर्ती अभियान के जरिए विभाग कुल 2,049 रिक्तियों को भरा जाना है. इस भर्ती के लिए 18 साल और 27 से 40 साल वाले व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं. आयोग एसएससी फेज XII/2024/ सेलेक्शन पोस्ट रिक्रूटमेंट परीक्षा का आयोग संभवत 6 से 8 मई 2024 को करेगा. यह परीक्षा सीबीटी मोड यानी  कंप्यूटर आधारित मोड में होगी. 

Advertisement

UPSC ने 2253 पदों पर निकाली वैकेंसी, अप्लाई करने की लास्ट डेट नजदीक, जल्दी करें

Featured Video Of The Day
New Indian Laws: कई राज्य उठा रहे हैं नये क़ानूनों पर सवाल