SSC MTS Recruitment 2022: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने नोटिफिकेशन जारी कर मल्टी टास्किंग स्टाफ के नॉन टेक्निकल (Non-Technical) के पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ एग्जाम 2021 परीक्षा का आयोजन करेगा. इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें. आवेदन ऑनलाइन माध्यम में 30 अप्रैल 2022 से पहले करें. बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 मार्च से शुरू है.
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो. आवेदन की अंतिम तिथि तक यदि किसी उम्मीदवार ने दसवीं की परीक्षा पास नहीं की है तो वे इन पदों के लिए अयोग्य माने जाएंगे.
आयु सीमा (Age limit)
न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए आवेदन कर रहे सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. शुल्क का भुगतान एसबीआई चालान या नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से करना होगा.
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 30 अप्रैल 2022 (रात 11 :30 बजे तक)
ऑनलाइन फी भुगतान की अंतिम तिथिः 02 मई 2022 (रात 11 :30 बजे तक)
ऑफलाइन चालान जेनरेट करने की अंतिम तिथिः 03 मई 2022 (11 :30 बजे तक)
चालान के द्वारा फी भुगतान की अंतिम तिथिः 04 मई 2022 तक
आवेदन फॉर्म में सुधार करने की अंतिम तिथिः 05 मई से 9 मई 2022 तक
कंप्यूटर बेस्ट परीक्षा (पेपर-1) का आयोजनः जुलाई 2022
पेपर 2 के लिए परीक्षा तिथि की जानकारी बाद में दी जाएगी.