SSC MTS, Havaldar Exam 2021: आयोग ने परीक्षा से पहले जारी की महत्वपूर्ण सूचना, यहां देखें

SSC MTS, Havaldar Exam 2021: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एमटीएस 2021 परीक्षा यानी मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
आयोग ने एसएससी एमटीएस 2021 परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की
नई दिल्ली:

SSC MTS, Havaldar Exam 2021: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने एसएससी एमटीएस 2021 परीक्षा (SSC MTS 2021) यानी मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. सूचना में आयोग ने उम्मीदवारों से अंतिम तिथि यानी 30 अप्रैल 2022 से पहले-पहले इन पदों के लिए आवेदन जमा करने को कहा है. आयोग ने कहा कि आवेदन की समय सीमा किसी भी परिस्थिति में नहीं बढ़ाई जाएगी.

आयोग ने कहा, "यह उम्मीदवारों के हित में दोहराया जाता है कि मल्टी टास्किंग (एनटी) स्टाफ, और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा -2021 के इच्छुक उम्मीदवारों को अपना ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि यानी 30.04.2022 से पहले जमा करना चाहिए और अंतिम तिथि का इंतजार नहीं करना चाहिए. अंतिम दिन सर्वर पर भारी ट्रैफिक के कारण वेबसाइट पर लॉग इन करने में असमर्थता या विफलता की संभावना से बचने के लिए अंतिम तिथि से बचें.” "उम्मीदवारों को आगे चेतावनी दी जाती है कि किसी भी परिस्थिति में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि का विस्तार किसी भी परिस्थिति में नहीं किया जाएगा."

एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 मार्च से शुरू हुई थी. जो अब तक जारी है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

Advertisement

आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) और केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) में हवलदार के कुल 3,603 पदों पर भर्तियां करेगा. एमटीएस रिक्तियों को बाद में अधिसूचित किया जाएगा.

Advertisement

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) और पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें ः SSC CGL 2021 Tier 1 Admit Cards: एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड इस लिकं से कर सकेंगे डाउनलोड 

Advertisement

SSC CGL 2021 Tier 1 Admit Cards: एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड इस लिकं से कर सकेंगे डाउनलोड 

Featured Video Of The Day
Indus Water Treaty स्थगित करने के फैसले पर सवाल उठाने वाले Naresh Tikait को Shivraj Singh की खरी-खरी