SSC MTS और हवलदार के 3954 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, मैट्रिक पास करें अप्लाई, जानें फॉर्म भरने का तरीका 

SSC MTS 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने एमटीएस और हवलदार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से भरे जाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
SSC MTS और हवलदार के 3954 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, मैट्रिक पास करें अप्लाई
नई दिल्ली:

SSC MTS 2023 Exam: कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (Non-Technical) और हवलदार (CBIC & CBN) परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म 21 जुलाई की रात 11 बजे तक भरे जाएंगे. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 3954 पदों को भरना है, जिनमें से एमटीएस के तहत रिक्तियां 2196 हैं जबकि सीबीआईसी और सीबीएन में हवलदार के लिए 1758 रिक्तियां हैं. 

SSC MTS 2023: नोटिफिकेशन

SSC MTS 2023: आवेदन करें

SSC MTS Recruitment 2023: आज है एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख, 12523 रिक्तियां

SSC MTS 2023: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथियां: 30 जून से 21 जुलाई

ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 21 जुलाई (रात 11.00 बजे)

ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 22 जुलाई (रात 11.00 बजे)

ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि: 23 जुलाई (रात 11.00 बजे)

चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि: 24 जुलाई

ऑनलाइन फॉर्म करेक्शन विंडो खुलेगी- 26 से 28 जुलाई तक

SSC MTS 2023: उम्र सीमा

सीबीएन (रेवेन्यू विभाग) में एमटीए और हवलदार के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए. वहीं सीबीआईसी (रेवेन्यू विभाग) में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 27 साल होनी चाहिए. 

Sarkari Naukri 2023: राष्ट्रीय जांच एजेंसी में नौकरी पाने का मौका, 177500 रुपये महीना मिलेगी सैलरी, जल्दी करें आवेदन 

SSC MTS 2023: आवेदन शुल्क

इस भर्ती परीक्षा के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि महिला, एससी, एसटी, दिव्यांग और एक्स सर्विस मैन वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. 

UPSC IFS Result 2022: यूपीएससी आईएफएस फाइनल परीक्षा के नतीजे घोषित, 147 कैंडिडेट्स क्वालीफायड 

SSC MTS 2023: सितंबर में होगी परीक्षा

इस साल एसएससी एमटीएस (टियर-1) भर्ती परीक्षा का आयोजन सितंबर माह में किया जाएगा. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ट मोड में होगी. एसएससी एमटीए 2023 परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होना जरूरी है.

Railway Recruitment 2023: साउथ ईस्ट रेलवे ने 15 साल के युवाओं के लिए निकाली बंपर वैकेंसी, 700 से ज्यादा पद डिटेल देखें

Advertisement

एसएससी एमटीएस, हवलदार परीक्षा 2023 के लिए कैसे करें आवेदन | How to Apply for SSC MTS, Havaldar Exam 2023

  • आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
  • वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर रजिस्टर करें और लॉग इन करें.
  • 'मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ परीक्षा 2023' में 'अप्लाई' पर क्लिक करें.
  • फॉर्म भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
  • डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें.


 

Featured Video Of The Day
Mary Kom ने Child Marriage समाप्त करने के लिए जागरूकता और कार्रवाई का आह्वान किया