SSC MTS 2024: एसएससी एमटीएस और हवलदार के 8326 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन की लास्ट डेट और एज लिमिट देखें

SSC MTS Notification 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार (CBIC & CBN) परीक्षा (SSC MTS 2024) के लिए नोटिफिकेशन जारी करने के साथ आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.  

Advertisement
Read Time: 3 mins
SSC MTS 2024: एसएससी एमटीएस और हवलदार के 8326 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी
नई दिल्ली:

SSC MTS 2024 Registration: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (CBIC & CBN) परीक्षा (SSC MTS 2024) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आयोग ने नोटिफिकेशन के साथ ही साथ एसएससी एमटीए 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएससी एमटीएस 2024 भर्ती परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट के ssc.nic.in माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा के लिए 31 जुलाई 2024 तक आवेदन किया जा सकता है. वहीं आवेदन फॉर्म में सुधार 16 अगस्त से 17 अगस्त 2024 तक किया जा सकेगा. आवेदन फॉर्म में पहली बार सुधार करने पर उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क देना होगा.

SSC CHSL 2024: एसएससी सीएचएसएल एडमिट कार्ड नॉर्थ ईस्टर्न रीजन के लिए जारी, 1 जुलाई से होगी परीक्षा, एग्जाम पैटर्न देखें

रिक्तियों का विवरण

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक एसएससी एमटीए भर्ती अभियान के जरिए कुल 8,326 पदों को भरा जाएगा. इसमें 4887 रिक्तियां मल्टी-टास्किंग स्टाफ और 3439 रिक्तियां सीबीआईसी और सीबीएन में हवलदार पदों के लिए हैं.

Advertisement

UPSC Prelims Cut Off 2024: इस साल यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 का पेपर रहा कठिन, ऐसे में कट-ऑफ जाएगा High 

Advertisement

जरूरी योग्यता और उम्र सीमा

मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो. एमटीएस और सीबीएन (राजस्व विभाग) में हवलदार के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं सीआईबीसी (राजस्व विभाग) में हवलदार और एमटीएस के कुछ पदों के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. 

Advertisement

चयन प्रक्रिया

एसएससी एमटीए और हवलदार चयन प्रक्रिया में कई चरण हैं- कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) / शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) शामिल होंगे. पीईटी और पीएसटी केवल हवलदार पद के लिए होता है. कंप्यूटर आधारित परीक्षा के दो भाग होते हैं- टियर 1 और टियर 2. आयोग ने एसएससी एमटीएस टियर 1 परीक्षा की डेट अभी जारी नहीं की है. संभावित तारीख की बात करें तो यह परीक्षा अक्तूबर या नवंबर 2024 में आयोजित की जाएगी. 

Advertisement

UPSC सिविल सेवा प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 की घोषणा जुलाई में, मेरिट लिस्ट के साथ कट-ऑफ भी जारी होगा 

सीबीई परीक्षा का प्रारूप

सीबीई में दो सत्र होंगे और दोनों सत्रों में भाग लेना अनिवार्य होगा. किसी भी सत्र में भाग न लेने पर उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा. कंप्यूटर आधारित परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी और 13 क्षेत्रीय भाषाओं - असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी. 

एसएससी एमटीए परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और भूतपूर्व सैनिकों (ईएसएम) श्रेणियों के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है. शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 1 अगस्त है.

Featured Video Of The Day
New Criminal Laws: नए आपराधिक कानून को लेकर Karnataka में क्यों कर रहा विरोध?
Topics mentioned in this article