SSC MTS 2024 एडमिट कार्ड 2024 नॉर्थ वेस्टर्न रीजन के लिए जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड  

SSC MTS 2024 Admit Card: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी करना शुरू कर दिया है. उम्मीदवार संबंधित क्षेत्रीय एसएससी वेबसाइटों से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
SSC MTS 2024 एडमिट कार्ड 2024 नॉर्थ वेस्टर्न रीजन के लिए जारी
नई दिल्ली:

SSC MTS 2024 Admit Card Released: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ (गैर-तकनीकी) (MTS) और हवलदार (CBIC & CBN) परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी करना शुरू कर दिया है. एसएससी ने नॉर्थ वेस्टर्न रीजन चंडीगढ़ के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने एसएससी एमटीएस 2024 परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब अपने संबंधित क्षेत्रीय एसएससी वेबसाइटों से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग ने विभिन्न क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन की स्थिति भी जारी की है. इस भर्ती अभियान के जरिए 9583 रिक्तियां भरी जाएंगी, जिनमें से 6144 मल्टी-टास्किंग स्टाफ (गैर-तकनीकी) और 3439 हवलदार के लिए हैं.

UPSC Mains 2024: यूपीएससी मेंस परीक्षा आज से शुरू, 29 सितंबर तक चलेगी, आठ लाख से अधिक उम्मीदवार ले रहे भाग 

एसएससी एमटीएस और हवलदार पेपर 1 दोनों परीक्षाओं के एडमिट कार्ड क्षेत्रीय वेबसाइटों या एसएससी द्वारा दिए गए सीधे लिंक के प्राप्त किए जा सकते हैं. इसके अतिरिक्त आयोग ने नॉर्थ वेस्टर्न रीजन (NWR), सर्दर्न रीजन (SR), ईस्टर्न रीजन (ER) और केरल कर्नाटक रीजन (KKR) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन की स्थिति जारी कर दी है. आवेदक संबंधित क्षेत्रीय वेबसाइटों पर अपनी स्टेट्स वेरिफाई कर सकते हैं. 

Advertisement

Google में मिला जमुई के युवक को ₹2.07 करोड़ का पैकेज, पटना से किया B.Tech - जानें सक्सेस स्टोरी

एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षाएं 30 सितंबर 2024 से 14 नवंबर 2024 तक आयोजित की जाएंगी. यह परीक्षा सीबीई यानी कंप्यूटर आधारित परीक्षा मोड में होगी. परीक्षा एक ही दिन में 45 मिनट के दो अनिवार्य सत्र होंगे. परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिसमें सत्र 1 में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. हालांकि सत्र 2 में नेगेटिव मार्किंग होगी. हवलदार पदों के लिए, सीबीई में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)/शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) के लिए उपस्थित होना होगा. 

Advertisement

Railway Recruitment 2024: 10वीं पास के लिए उत्तर रेलवे ने निकाली भर्ती, 1679 पदों के लिए आवेदन शुरू, 15 से 24 वाले योग्य

Advertisement

एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें (How to Download SSC MTS Admit Card 2024)

  • उम्मीदवार सबसे पहले अपनी संबंधित एसएससी क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं. 

  • होमपेज पर, "STATUS / DOWNLOAD ADMIT CARD FOR MULTI-TASKING (NON-TECHNICAL) STAFF, AND HAVALDAR (CBIC & CBN) EXAMINATION, 2024 TO BE HELD FROM 30/09/2024 TO 14/11/2024" लिंक पर क्लिक करें. 

  • अब उम्मीदवार अपनी जन्मतिथि के साथ अपना पंजीकरण नंबर या रोल नंबर दर्ज करें.

  • ऐसा करने के साथ ही एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • अब उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट करें. 

Featured Video Of The Day
BREAKING: PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से किया गया सम्मानित
Topics mentioned in this article