SSC JHT 2023 Paper 1, 2 Final Marks: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जेएचटी परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. आयोग ने जूनियर ट्रांसलेटर, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2023 के लिए पेपर 1, 2 के फाइनल मार्क्स जारी किए हैं. जिन उम्मीदवारों ने एसएससी जेएचटी 2024 परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. एसएससी जेएचटी 2024 2023 मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा. उम्मीदवार एसएससी जेएचटी 2024 स्कोरकार्ड को 24 जून तक चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
SSC JHT 2023 Paper 1, 2 Final Marks: डायरेक्ट लिंक
एसएससी ने जूनियर ट्रांसलेटर, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2023 के पेपर 1, 2 के लिए आवंटन विवरण भी जारी किया है. आयोग ने 23 नवंबर को पेपर 1 का रिजल्ट और एसएससी जेएचटी 2024 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 1 मार्च 2024 को घोषित किया था.
इसभर्ती अभियान का उद्देश्य जूनियर ट्रांसलेटर, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षाओं के लिए कुल 307 रिक्तियों को भरना है. इनमें से 38 पद अनुसूचित जाति, 14 अनुसूचित जनजाति, 72 अन्य पिछड़ा वर्ग, 26 ईडब्ल्यूएस और 157 अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए हैं.
एसएससी जेएचटी स्कोरकार्ड 2023 कैसे डाउनलोड करें ( How To Download SSC JHT Scorecard 2023)
उम्मीदवार सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर नोटिस बोर्ड के Uploading of Marks of Junior Hindi Translator, Junior Translator and Senior Hindi Translator Examination, 2023 – regarding लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद लॉगइन करने के लिए पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.
ऐसा करने के साथ ही एसएससी जेएचटी स्कोरकार्ड 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.
BI Clerk मुख्य परीक्षा 2024 के लिए रीवाइज्ड एडमिट कार्ड जारी, अब इस तारीख को होगी परीक्षा