SSC JHT Exam 2023: एसएससी जेएचटी परीक्षा के लिए आवेदन का आखिरी मौका, जल्दी करें 

SSC JHT Exam 2023: कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी जेएचटी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कल बंद होने जा रही है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
SSC JHT Exam 2023: एसएससी जेएचटी परीक्षा के लिए आवेदन का आखिरी मौका
नई दिल्ली:

SSC JHT Exam 2023: कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी जेएचटी भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कल बंद कर देगा. ऐसे में जो उम्मीदवार जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर सहित ट्रांसलेटर के अन्य पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से अप्लाई कर सकते हैं. एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2023 से किया जाएगा. एसएससी भर्ती अभियान के जरिए जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के कुल 307 पदों को भरा जाएगा. 

SSC CGL Result 2023: कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 1 परीक्षा पर बड़ी अपडेट,  जानें कब आएंगे नतीजे

SSC JHT Exam 2023: कौन कर सकता है अप्लाई

मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से हिंदी या इंग्लिश में मास्टर डिग्री के साथ इंग्लिश या हिंदी अनिवार्य रूप से पढ़ा हो या किसी भी विषय से मास्टर डिग्री के साथ बैचलर में इंग्लिश या हिंदी अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ा हो. या ट्रांसलेशन में डिप्लोमा या दो साल का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. 

SBI Recruitment 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने निकाली भर्ती, 107 पदों के लिए आवेदन आज से शुरू, मौका इस तारीख तक

SSC JHT Exam 2023: आवेदन शुल्क

एसएससी जेएचटी भर्ती 2023 के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को इसके लिए किसी प्रकार का शुल्क देना होगा. 

SSC JHT Exam 2023:करेक्शन विंडो

जिन उम्मीदवारों को अपने जमा किए गए आवेदनों में सुधार या अपडेट करने की आवश्यकता है, वे करेक्शन विंडो के माध्यम से आवेदन में सुधार कर सकते हैं. एसएससी जेएचटी 2023 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 13 से 14 सितंबर तक खुली रहेगी.

BPSC TRE डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार की खबर, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

एसएससी जेएचटी भर्ती के लिए कैसे करें अप्लाई | How to Apply for SSC JHT 2023

  • एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

  • अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर रजिस्टर करें और फिर लॉग इन करें.

  • इसके बाद अप्लाई टैब पर जाएं और "जेएचटी" सेलेक्ट करें. 

  • अब "एसएससी जेएचटी परीक्षा 2023" लिंक पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद आवश्यक विवरण भरें और एसएससी आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • अंत में एसएससी जेएचटी 2023 आवेदन पत्र को सहेजें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट अपने पास रखें.

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: Vivo X200 Series, Poco M7 Pro और Audi A6 e-tron