SSC JE आंसर-की 2024 जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मौका दो दिन बाद, 5 से 7 जून को हुई थी परीक्षा 

SSC JE Answer Key 2024: पिछले हफ्ते आयोजित एसएससी जूनियर इंजीनियर टियर 1 परीक्षा 2024 का आंसर-की जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
SSC JE आंसर-की 2024 जारी
नई दिल्ली:

SSC JE Tier 1 Answer key 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जूनियर इंजीनियर टियर 1 परीक्षा 2024 का आंसर-की जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने एसएससी जेई परीक्षा 2024 दी है, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. एसएससी जेई टियर-1 आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. रेस्पांस शीट पर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड है.

SSC Phase 12 Admit Card: एसएससी फेज XII एप्लिकेशन स्टेट्स लिंक एक्टिव, अब जारी होगा एडमिट कार्ड 

यह एसएससी जेई का प्रोविजनल आंसर-की है, जिसपर उम्मीदवार अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. उम्मीदवार 12 जून से 15 जून 2024 रात 8 बजे तक एसएससी जेई आंसर-की के खिलाफ आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए प्रति प्रश्न 100 रुपये देना होगा. आपत्ति आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन दर्ज करनी होगी. आयोग ने यह साफ कहा कि इस तारीख के बाद मिलने वाली आपत्तियों पर वह गौर नहीं करेगा. 

BPSC TRE 3.0:  जानें कितनी बार और बदलेगी बीपीएससी शिक्षक भर्ती तीसरे चरण की परीक्षा की डेट

एसएससी जेई परीक्षा 5, 6 और 7 जून 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के जरिए जूनियर इंजीनियरों के कुल 968 रिक्त पदों को भरा जाना है. 

UPSC सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का काउंटडाउन शुरू, रिपोर्टिंग टाइम, ड्रेस कोड के साथ जानिए आयोग के निर्देश 

एसएससी जेई 2024 आंसर-की कैसे डाउनलोड करें | How to download SSC JE 2024 Answer key

  • सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं. 

  • इसके बाद नोटिफिकेशन से आंसर-की टैब चेक करें.

  • अब यहां लॉगिन क्रेडेंशियल यानी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें. 

  • ऐसा करने पर एसएससी जेई टियर-1 आंसर-की स्क्रीन पर डाउनलोड हो जाएगा. 

  • अब इस आंसर-की से उम्मीदवार अपने आंसर का मिलान करें. 

  • अगर आंसर-की पर आपत्ति है तो प्रूफ के साथ अपनी आपत्ति दर्ज करें. 

CBI Recruitment 2024: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती, अपरेंटिस के 3000 पदों के लिए, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाई 

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Update: संभल हिंसा केस में एक और गिरफ्तारी, अब तक कुल 52 आरोपी गिरफ्तार
Topics mentioned in this article