SSC Constable GD 2024 Notice: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने हाल ही में एसएससी कांस्टेबल जीडी 2024 भर्ती परीक्षा को लेकर एक अहम नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में आयोग ने कुछ परीक्षा केंद्रों पर फिर से एसएससी कांस्टेबल जीडी 2024 भर्ती परीक्षा आयोजित करने की जानकारी दी है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, कुछ स्थानों, तिथियों और पालियों के उम्मीदवारों की पुन: परीक्षा आयोजित करने का निर्णय स्थान-विशिष्ट तकनीकी कारणों के बाद लिया गया था, जो पहले बताए गए परीक्षा की समीक्षा में देखे गए थे. यह नोटिस आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर मौजूद है, जिसे उम्मीदवार देख सकते हैं. एसएससी जीडी 2024 के माध्यम से कुल 26,146 रिक्तियां भरी जाएंगी.
UPSC ने इकोनॉमिक ऑफिसर पदों पर निकाली भर्ती, सैलरी 1 लाख रुपये से अधिकस, पूरी जानकारी यहां
30 मार्च को होगी परीक्षा
कर्मचारी चयन आयोग उन उम्मीदवारों के लिए 30 मार्च, 2023 को पुन: परीक्षा आयोजित करेगा जो आधिकारिक सूचना अनुलग्नक में उल्लिखित तिथियों/स्थानों या पालियों पर परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFS), एसएसएफ में कांस्टेबल (GD) और असम राइफल्स परीक्षा, 2024 में राइफलमैन (जीडी) के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोग द्वारा 20 फरवरी से 7 मार्च, 2024 तक आयोजित की गई थी.
UPSC ने 2253 पदों पर निकाली वैकेंसी, अप्लाई करने की लास्ट डेट नजदीक, जल्दी करें
री-एग्जाम में परीक्षा दे चुके उम्मीदवार ही ले सकेंगे भाग
केवल वे उम्मीदवार जो पहले उपस्थित हुए थे कंप्यूटर आधारित परीक्षा में पुनः परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी. कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), मेडिकल एग्जामिनेशन और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
UPSC में ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, 28 मार्च तक भरे जाएंगे फॉर्म, मात्र 25 रुपये आवेदन शुल्क