SSC MTS-Havaldar Recruitment 2023: एसएससी (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार भर्ती के लिए वैकेंसी बढ़ा दी है. 18 जनवरी को आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक एसएससी एमटीएस और हवलदार (SSC MTS and Havaldar) के 11,409 पदों को भरा जाना था. अब पदों की संख्या बढ़ा दी है. आयोग ने अब एसएससी एमटीएस और हवलदार के कुल 12,523 पदों को भरने के लिए 10वीं पास उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. आयोग ने इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया नोटिफिकेशन के दिन से ही शुरू कर दी है. आवेदन फॉर्म आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से भरे जाएंगे.
SSC MTS-Havaldar Recruitment 2023: नया नोटिफिकेशन देखें
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की इस भर्ती (SSC recruitment) के लिए 17 फरवरी 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए सिर्फ वे ही आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास की है.
IBPS SO Prelims Result 2023: आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स के स्कोरकार्ड जारी, मुख्य परीक्षा इस तारीख को
अधिकतम आयु
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए. उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 1998 से पहले और 1 जनवरी 2005 से पहले का होना चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को सरकार (government) के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोग परीक्षा का आयोजन करेगी. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी. परीक्षा का आयोजन अप्रैल में किया जाएगा. आयोग जल्द ही एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा की तिथियों का ऐलान करेगा.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग और एक्स सर्विसमैन वर्ग के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
SSC MTS Havldar Vacancy 2023: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 18 जनवरी 2023 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 17 फरवरी 2023 को रात 11 बजे तक
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिः 19 फरवरी 2023 को रात 11 बजे तक
ऑफलाइन चालान जेनरेट करने की अंतिम तिथिः 19 फरवरी रात 11 बजे तक
चालाना द्वारा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिः 20 फरवरी 2023 तक
एप्लिकेशन फॉर्म सुधार के लिए विंडो' और सुधार शुल्क के ऑनलाइन भुगतान की तिथियांः 23 फरवरी से 24 फरवरी 2023 को रात 11 बजे तक
कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा की तिथिः अप्रैल 2023