SSC GD 2024: एसएससी ने जरूरी नोटिस जारी कर अभ्यर्थियों को किया आगाह, कहा कैंडिडेट्स ऐसा न करें, क्योंकि... 

SSC GD 2024: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर से शुरू है, जो 31 दिसंबर को समाप्त होगी. इसी बीच आयोग ने अभ्यर्थियों को आगाह करते हुए एक जरूरी नोटिस जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
SSC GD 2024: एसएससी ने जरूरी नोटिस जारी कर अभ्यर्थियों को किया आगाह
नई दिल्ली:

SSC GD Constable Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए एक जरूरी नोटिस जारी किया है. एसएससी ने नोटिस में कहा, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), एसएसएफ (SSF) और असम राइफल्स परीक्षा (referred to as SSC GD 2024) में राइफलमैन (GD) में कांस्टेबल परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि का इंतजार नहीं करें और बिना देरी तुरंत आवेदन करें. कारण कि अंतिम दिनों में सभी लोगों एक साथ साइट पर पहुंच जाते हैं और सर्वर पर हेवी लोड की वजह से वेबसाइट क्रैश हो जाती है, या घंटों हैंग हो जाती है, जिसे उम्मीदवारों को आवेदन करने में परेशानी आती हैं. आयोग ने कहा, ' उम्मीदवारों को आगाह किया जाता है कि किसी भी परिस्थितियों में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि विस्तारित नहीं की जाएगी.'

Bank of Baroda Bharti 2023: बैंक ऑफ बड़ौदा में बंपर वैकेंसी, मैनेजर के लिए आवेदन शुरू, उम्र और योग्यता चेक करें

SSC GD 2024: अंतिम तिथि

एसएससी ने यह साफ कर दिया है कि वह आवेदन की अंतिम तिथि आगे नहीं बढ़ाने जा रहा है, इसलिए जिन भी उम्मीदवारों को एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए अप्लाई करना है, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं और 31 दिसंबर से पहले आवेदन करें. इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 1 जनवरी 2024 तक जमा किए जा सकते हैं. वहीं एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 4 जनवरी से 6 जनवरी 2024 तक खुली रहेगी.  

Advertisement

SSC GD 2024: पदों की संख्या

इस भर्ती अभियान के जरिए बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी में जीडी कांस्टेबल और असम राइफल्स में राइफलमैन  के 26 हजार से ज्यादा खाली पदों को भरा जाना है. 

Advertisement

SSC GD 2024: योग्यता और उम्र

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. उम्र 1 जनवरी 2024 को कम से कम 18 साल और अधिकतम 23 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी. 

Advertisement

Sarkari Naukri 2023: हरियाणा में दसवीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, 13, 536 पदों के लिए इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म

Advertisement

SSC GD 2024: आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पूर्व सैनिक (ईएसएम) वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइ मोड में करना है. 

SSC GD 2024: सिलेक्शन प्रोसेस

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन में भाग लेना होगा. कंप्यूटर आधारित परीक्षा देश 13 क्षेत्रीय भाषाओं में देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. 

SBI Clerk 2023: एसबीआई क्लर्क की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाई, 8,283 पदों पर होनी है वैकेंसी

SSC GD 2024: लिखित परीक्षा का पैटर्न

कंप्यूटर आधारित परीक्षा एक घंटे की होगी. पेपर के चार सेक्शन होंगे. प्रत्येक सेक्शन से 20-20 सवाल पूछे जाएंगे. प्रश्न जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, जनरल नॉलेज, जनरल अवेयरनेस, इलिमेंट्री मैथ्स, इंग्लिश/ हिंदी भाषा से होंगे. प्रश्नों की कुल संख्या 80 होगी. 


 

Featured Video Of The Day
Budget 2025 Analysis: कैसे AI, डीप टेक और परमाणु ऊर्जा से विकसित भारत का लक्ष्य पूरा होने वाला है?
Topics mentioned in this article