SSC GD 2025 परीक्षा की तारीख घोषित, 4 से 25 फरवरी तक होगी परीक्षा, कांस्टेबल के 39,481 पद

SSC GD 2025: एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा के जरिए कांस्टेबल के 39 हजार से अधिक पदों को भरा जाना है. ये भर्तियां बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ सहित अन्य के लिए हैं. आयोग ने एसएससी जीडी 2025 परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
SSC GD 2025 परीक्षा की तारीख घोषित, 4 से 25 फरवरी तक होगी परीक्षा
नई दिल्ली:

SSC GD 2025 Exam Date: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जीडी 2025 परीक्षा (SSC GD 2025) की तारीख घोषित कर दी है. एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 भर्ती परीक्षा 4 फरवरी से शुरू होगी, जो 25 फरवरी 2025 तक चलेगी.  4 फरवरी से शुरू होने वाली एसएससी जीडी 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड इसी महीने जारी होंगे, जिसे उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे. एसएससी जीडी एडमिट कार्ड 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. हालांकि आयोग ने एसएससी जीडी 2025 एडमिट कार्ड रिलीज की सटीक तारीख नहीं बताई है. 

RPSC RAS Mains Result 2024: आरपीएससी आरएएस मेंस परीक्षा के नतीजे घोषित, 2168 उम्मीदवार सफल, कइयों के रिजल्ट कैंसिल तो कइयों के रोके

25 फरवरी तक चलेगी परीक्षा

एसएससी जीडी 2025 परीक्षा अगले महीने से शुरू होगी. परीक्षा 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इस भर्ती परीक्षा के जरिए कांस्टेबल के कुल 39, 481 पदों को भरा जाना है.  

Advertisement

DSSSB ने निकाली भर्ती, PGT शिक्षक के 432 पद, लाखों में होगी सैलरी, 30 साल वाले योग्य

एसएससी जीडी परीक्षा पैटर्न

कांस्टेबल पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोग कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और मेडिकल परीक्षा का आयोजन करेगा. एसएससी जीडी 2025 शेड्यूल के मुताबिक सीबीटी परीक्षा जनवरी से फरवरी में होगी. इस परीक्षा में चार भाग होंगे- जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल नॉलेज एंड जनरल अवेयरनेस, एलिमिंट्री मैथमेटिक्स, इंग्लिश और हिन्दी. प्रत्येक सेक्शन से 20 प्रश्न होंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को दो अंक जबकि गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक कटेंगे. एसएससी जीडी 2025 परीक्षा 60 मिनट की होगी. 

Advertisement

Punjab PCS 2025: पंजाब पीसीएस के लिए नोटिफिकेशन जारी, 322 पदों के लिए आवेदन शुरू, अप्रैल में होगी परीक्षा

Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri On Atishi: दिल्ली के चुनाव में कैसे हो रहा है महिलाओं का अपमान?