SSC दिल्ली पुलिस कांस्टेबल 2023 आंसर-की जारी, 7547 पदों पर भर्ती, 14 नवंबर से 3 दिसंबर को परीक्षा

SSC Delhi Police Answer Key 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल आंसर-की 2023 जारी कर दी है. आयोग ने इसके साथ रेस्पांस शीट भी जारी किया है.

Advertisement
Read Time: 6 mins
SSC दिल्ली पुलिस कांस्टेबल 2023 आंसर-की जारी
नई दिल्ली:

Delhi Police Constable Answer Key 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल आंसर-की 2023 जारी कर दी है. आयोग ने इसके साथ रेस्पांस शीट भी जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने एसएससी दिल्ली पुलिस परीक्षा 2023 दी है, वे आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी एग्जामिनेशन रोल नंबर और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा. जो उम्मीदवार दिल्ली पुलिस परीक्षा आंसर-की से संतुष्ट नहीं है, वे इसपर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

UPSC CSE Main Result 2023: यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा परिणाम, जानें कब होंगे जारी, जानें रिजल्ट की तारीख और टाइम

आपत्ति दर्ज करने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो खुल चुकी है और उम्मीदवार 9 दिसंबर तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. हालांकि इसके लिए प्रति प्रश्न 100 रुपये देने होंगे. उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त सभी ऑब्जेक्शन के समाधान के बाद फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी. इस भर्ती अभियान के जरिए दिल्ली पुलिस (महिला और पुरुष) कांस्टेबल के कुल 7547 पदों को भरेगा.

दिल्ली पुलिस परीक्षा 2023 (महिला और पुरुष) का आयोजन 14 नवंबर से 3 दिसंबर 2023 तक किया गया था. परीक्षा सीबीटी मोड में हुई थी. इस परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को फिजिकल ममेजरमेंट टेस्ट (PMT) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) देना होगा.

Indian Railway Job: भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 10वीं, 12वीं पास करें आवेदन, सैलरी मिलेगी शानदार

पीएमटी और पीएसटी 

30 साल से अधिक उम्र के उम्मीदवारों को 1600 मीटर की दौड़ 6 मिनट में पूरी करनी होगी, वहीं लॉन्ग जम्प 14 फीट और 3'9'' हाई जम्प करना होगा. 30 साल से 40 साल से ऊपर वाले उम्मीदवारों को 1600 मीटर की दौड़ 7 मिनट में पूरी करनी होगी, वहीं लॉन्ग जम्प 13 फीट और 3'6'' हाई जम्प करना होगा. जबकि 40 साल से अधिक उम्र के उम्मीदवारों को 1600 मीटर की दौड़ 8 मिनट में पूरी करनी होगी, वहीं लॉन्ग जम्प 12 फीट और 3'3'' हाई जम्प करना होगा.  

UPSC एग्जाम कैंलेंडर 2024 जारी, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई से

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल आंसर-की 2023 ऐसे करें चेक | How to check Delhi Police Constable Answer Key 2023?

  • एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर आंसर-की टैब पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद "Constable (Executive) Male and Female in Delhi Police Examination-2023: Uploading of Candidates' Response Sheet(s) along with Tentative Answer Keys." लिंक पर  क्लिक करें.

  • लॉगिन विंडो पर अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.

  • अब रेस्पॉन्स शीट और आंसर-की डाउनलोड करें. 

Featured Video Of The Day
Amritpal Singh आज लेंगे सासंद पद की शपथ, 4 दिन की पेरोल पर आए बाहर
Topics mentioned in this article