SSC: कांस्टेबल GD के पदों पर आज है आवेदन करने का आखिरी दिन, जानें-कैसे भरना है फॉर्म

जिन उम्मीदवारों ने अभी भी जीडी कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन नहीं किया है, वे एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पंजीकरण प्रक्रिया 17 जुलाई, 2021 को शुरू हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

SSC Constable GD Recruitment 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कांस्टेबल जीडी 2021 के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है. जिन उम्मीदवारों ने अभी भी जीडी कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन नहीं किया है, वे एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पंजीकरण प्रक्रिया 17 जुलाई, 2021 को शुरू हुई थी.

इस भर्ती के माध्यम से  25271 पदों को भरे जाएंगे. जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से मैट्रिक या 10वीं कक्षा की परीक्षा पास होना चाहिए. उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 अगस्त 2021 को 18 से 23 वर्ष होनी चाहिए.

(डायरेक्ट आवेदन करने के लिए यहां करें क्लिक)

SSC Constable GD Recruitment 2021: इन स्टेप्स को फॉलो कर ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- 'SSC Constable GD Recruitment 2021' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4- अब सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

स्टेप 5- अब आवेदन फीस का भुगतान करें.

स्टेप 6- फॉर्म को एक बार पढ़ लें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.

महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और आरक्षण के लिए पात्र भूतपूर्व सैनिकों (ईएसएम) के उम्मीदवारों को छोड़कर उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 100 का भुगतान करना होगा, फीस के भुगतान से छूट दी गई है.

Featured Video Of The Day
Vasai Demolition: वसई में हाईकोर्ट के आदेश पर अवैध निर्माण पर कार्रवाई | Maharashtra | NDTV India