SSC CHSL Tier II एडमिट कार्ड जारी, 3000 हजार से अधिक वैकेंसी के लिए परीक्षा 18 नवंबर को 

SSC CHSL Tier II Exam: रविवार को होने वाली एसएससी सीएचएसएल टियर II परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है.अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
SSC CHSL Tier II एडमिट कार्ड जारी, 3000 हजार से अधिक वैकेंसी के लिए परीक्षा 18 नवंबर को
नई दिल्ली:

SSC CHSL Tier II Admit Card 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल (CHSL 2024) टियर II परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. एसएससी सीएचएलएल टियर II परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एसएससी सीएचएलएल टियर II एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. एसएससी सीएचएलएल टियर II परीक्षा 18 नवंबर को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. 

Bihar Constable Result 2024: बिहार कांस्टेबल रिजल्ट जल्द, CSBC ने अपनी न्यू वेबसाइट की लॉन्च 

एसएससी सीएचएलएल टियर II एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें ( How to Download SSC CHSL Tier II Exam Admit Card?)

  • एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर आवश्यक विवरण दर्ज करें और अपने खाते में लॉग इन करें.

  • लॉग इन करने के बाद, एसएससी सीएचएलएल टियर II परीक्षा का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • एसएससी सीएचएलएल टियर II परीक्षा का एडमिट कार्ड को चेक करें और इसे डाउनलोड करें.

  • अंत में भविष्य के लिए एसएससी सीएचएलएल टियर II एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लें.

3 हजार से अधिक पद

एसएससी सीएचएलएल टियर II परीक्षा कुल 3,712 ग्रुप सी पदों को भरने के लिए आयोजित की जाएगी. ये भर्तियां भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/कार्यालयों के साथ-साथ संवैधानिक निकायों/सांविधिक निकायों/न्यायाधिकरणों के लिए लोअर डिविजनल क्लर्क/जूनियर सचिवालय सहायक और डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर होगी. 

HAL Recruitment 2024: सीनियर फिजिशियन और जनरल सर्जन पद पर भर्ती, इंटरव्यू से होगा चयन 

एसएससी सीएचएलएल टियर II परीक्षा 

एसएससी सीएचएलएल टियर II परीक्षा दो भागों-पेपर 1 और 2  में विभाजित होगी. हला पेपर 2 घंटे 30 मिनट का होगा और दूसरा पेपर दो घंटे का होगा. परीक्षा पैटर्न की बात करे तो इसमें तीन सेक्शन होंगे. पहले सेक्शन में मैथमेटिकल एबिलिटी, रीजनिंग और जनरल इंटेलिजेंस से प्रश्न होंगे. वहीं दूसरे सेक्शन में इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन और जनरल अवेयरनेस से प्रश्न होंगे. वहीं तीसरे सेक्शन में कंप्यूटर सेक्शन एंड स्किल टेस्ट से प्रश्न होंगे. एसएससी सीएचएलएल टियर II परीक्षा में फाइनल मेरिट लिस्ट केवल टियर II परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर तय की जाएगी. अंत में 
टियर II परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन दौर के लिए उपस्थित होना होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री का कुवैत दौरा, मुलाकात के लिए कितना Excited है Indian Diaspora
Topics mentioned in this article