SSC CHSL Recruitment 2022: एसएससी ने 5000 पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, 7 मार्च तक करें आवेदन

SSC CHSL Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीएचएसएल पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां 5000 लिफिकीय वर्ग के पदों पर की जानी है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
भर्तियां 5000 लिफिकीय वर्ग के पदों पर
नई दिल्ली:

SSC CHSL Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि कर्मचारी चयन आयोग ने अपने भर्ती पोर्टल पर एसएससी सीएचएसएल पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां 5000 लिफिकीय वर्ग के पदों पर की जानी है. भर्तियां लोअर डिवीजन क्लर्क, पोस्टर असिस्टेंट, सॉटिंग असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर होनी है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 7 मार्च 2022 तक किया जा सकता है.

पदों का विवरण (Details of Posts)

लोअर डिवीजन क्लर्क
पोस्टर असिस्टेंट
सॉटिंग असिस्टेंट
डाटा एंट्री ऑपरेटर

योग्यता (Qualification)
एसएससी सीएचएसएल पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या स्कूल शिक्षा बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास हो.

उम्र सीमा (Age limit)
इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आय़ु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी.

Advertisement

चयन परीक्षा (Selection Process)
एसएससी की सीएचएसएल भर्ती परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी. प्रथम चरण की परीक्षा मई 2022 में होगी. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. दूसरे चरण की परीक्षा दीर्घउत्तरीय परीक्षा होगी. इसकी परीक्षा की तिथि की घोषणा अभी नहीं की गई है.

Advertisement

आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं. यहां होम पेज पर सीएचएसएल भर्ती आवेदन के लिंक पर जाएं. इसके बाद नए पेज पर मांगी गई जानकारियां दर्ज कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें. इसके बाद आईडी पासवर्ड के जरिए उम्मीदवार लॉगिन करें. इसके बाद पूछी गई जानकारियों को दर्ज करें जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें. आवेदन शुल्क के भुगतान के लिए सबमिट बटन पर क्लिक कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.  

Advertisement

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 7 मार्च 2022 तक
ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथिः 8 मार्च 2022 तक
चालान भुगतान करने की अंतिम तिथिः 10 मार्च 2022 तक

Advertisement
Featured Video Of The Day
America में Winter Storm Blair ने मचाई तबाही | West Bank- Bus पर फायरिंग, 3 इजरायलियों की मौत