SSC CHSL 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) स्तर की परीक्षा या सीएचएसएल 2023 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. एसएससी सीएचएलएल के जरिए 1600 से अधिक पदों को भरा जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. एसएससी सीएचएसएल के लिए 8 जून तक फॉर्म भरे जाएंगे. वहीं इसके लिए ऑनलाइन फीस का भुगतान 10 जून तक किया जा सकेगा. एसएससी सीएचएलएल आवेदन फॉर्म में कोई त्रुटि रह जाने पर उम्मीदवार उसमें सुधार भी कर सकेंगे. आवेदन फॉर्म में सुधार 14 से 15 मई तक किए जा सकते हैं.
SSC CHSL 2023: महत्वपूर्ण तिथियां
एसएससी सीएचएलएल भर्ती ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 9 मई 2023 से
एसएससी सीएचएलएल भर्ती ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 8 जून 2023 तक
एसएससी सीएचएलएल भर्ती ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिः 10 जून 2023 तक
एसएससी सीएचएलएल फॉर्म में सुधार का मौकाः 14 और 15 जून
एसएससी सीएचएलएल टियर-1 की परीक्षाः 2 अगस्त से 22 अगस्त तक
IAF अग्निवीरवायु एग्जाम सिटी स्लिप जारी, परीक्षा 20 मई को, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
SSC CHSL 2023: कितनी भर्तियां
एसएससी सीएचएसएल भर्ती के जरिए 1600 पदों को भरा जाएगा. एसएससी सीएचएसएल परीक्षा द्वारा ग्रुप सी पदों पर भर्ती की जाएगी. यह भर्ती भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/कार्यालयों और विभिन्न संवैधानिक निकायों/सांविधिक निकायों/न्यायाधिकरणों में लोअर डिविजनल क्लर्क/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर की जाएगी.
SSC CHSL 2023: आयु सीमा
परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2023 को 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है.
SSC CHSL 2023: शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए. उम्मीदवार के पास 1 अगस्त, 2023 को या उससे पहले यह योग्यता होनी चाहिए.
Sarkari Naukri 2023: BTSC, बिहार भर्ती 2023- 51 डेयरी फिल्ड ऑफिसर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
SSC CHSL 2023: एप्लीकेशन फीस
एसएससी सीएचएलएल भर्ती 2023 के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये एप्लीकेशन फीस देना होगा. वहीं महिला, एससी, एसटी, ईएसएम और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्राप्त है.
SSC CHSL 2023: सिलेक्शन प्रोसेस
एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2023 परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में होगी. यह परीक्षा टियर-1 और टियर-2 में होगी. टियर 1 की परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. वहीं टियर-2 की परीक्षा में उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट या टाइपिंग टेस्ट देना होगा. मेरिट लिस्ट टियर -2 परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तय की जाएगी.