SSC CGL Result 2023: कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 1 परीक्षा पर बड़ी अपडेट, जानें कब आएंगे नतीजे

SSC CGL Result 2023: जिन उम्मीदवारों ने एसएससी सीजीएल टियर 1 की परीक्षा दी है, वे रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से चेक कर सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा के जरिए 7500 पदों को भरा जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
SSC CGL Result 2023: कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 1 परीक्षा पर बड़ी अपडेट
नई दिल्ली:

SSC CGL Tier-I Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 1 परीक्षा का आयोजन 14 से 27 जुलाई तक किया गया था. परीक्षा समाप्त होने के महज चार दिन बाद यानी 1 अगस्त को एसएससी सीजीएल प्रोविजनल आंसर-की जारी किया गया था. इसपर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख 4 अगस्त थी. आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख को बीते हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, ऐसे में परीक्षार्थियों को अब अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. खबरों की मानें तो एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा. एसएससी नतीजें किसी भी वक्त घोषित किए जा सकते हैं. 

एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से चेक किया जा सकता है. इसे चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्टर्ड यूजर नेम या एप्लीकेशन नंबर या डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. आयोग द्वारा अभी तक एसएससी सीजीएल टियर रिजल्ट की डेट और टाइम पर कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है. 

SSC CGL Tier 1 Result 2023: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट, मेरिट लिस्ट, कटऑफ और आंसर-की यहां

अक्टूबर में होगी टियर II परीक्षा 

सभी आपत्तियों के निपटारे के बाद एसएससी सीजीएल फाइनल आंसर-की 2023 जारी किया जाएगा. एसएससी सीजीएल रिजल्ट इसी फाइनल आंसर-की पर बेस्ड होगा. उम्मीदवारों का चयन टियर I और टियर II परीक्षा के आधार पर होगा. टियर I परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ही टियर II परीक्षा देने के पात्र होंगे. बता दें कि टियर II परीक्षा 25, 26 और 27 अक्टूबर, 2023 को आयोजित की जाएगी. एसएससी सीजीएल परीक्षा के जरिए कुल 7500 पदों को भरा जाएगा.

Advertisement

SBI Recruitment 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने निकाली भर्ती, 107 पदों के लिए आवेदन आज से शुरू, मौका इस तारीख तक

Advertisement

जनरल को लाने होंगे 30 प्रतिशत

एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा पास करने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 30 प्रतिशत, ओबीसी, ईडब्ल्यूएक वर्ग के उम्मीदवारों को 25 प्रतिशत और अन्य केटेगरी के लिए 20 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए हैं. 

Advertisement

BPSC TRE डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार की खबर, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check SSC CGL 2023 scores

  • सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

  • इसके बाद होमपेज पर रिजल्ट टैब के एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने पर पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर नजर आएगी. 

  • उम्मीदवार पीडीएफ फाइल से अपना नाम और रोल नंबर चेक करें. 

UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, सैलरी मिलेगी लाखों में

Featured Video Of The Day
Google News: America के क़ानून विभाग ने कहा है कि गूगल अपने Chrome को बेच दे | NDTV India
Topics mentioned in this article