SSC CGL Online Form 2022: 17 से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, फॉर्म भरने से पहले देखें जरुरी डिटेल

SSC CGL Online Form 2022: एसएससी सीजीएल 2022 पंजीकरण प्रक्रिया कल, 17 सितंबर, 2022 से शुरू होगी. उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल चरणों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
SSC CGL Online Form 2022: उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.

SSC CGL Online Form 2022: सरकारी नौकरी के इंतजार में बैठे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी. एसएससी सीजीएल 2022 भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग 17 सितंबर, 2022 को पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा. संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा की विस्तृत अधिसूचना कल जारी की जाएगी और पंजीकरण प्रक्रिया भी साथ में शुरू हो जाएगी. उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. डिटेल में जानकारी नीचे दी गई है फॉर्म भरने से पहले इन्हे जरूर पढ़ लें.  

Rajasthan Police Recruitment: राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कटऑफ जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

जो उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके सरलता से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

SSC CGL Online Form 2022: रजिस्ट्रेशन कैसे करें

  1. एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर उपलब्ध एसएससी सीजीएल 2022 लिंक पर क्लिक करें.
  3. लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  4. आवेदन पत्र भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
  5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  6. फॉर्म पूरा भर जाने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.
  7. आपका आवेदन जमा हो जाएगा.
  8. कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए उसी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा 18-27, 18-30, 18-32 और 20-30 वर्ष के बीच निर्धारित है. अधिसूचित आरक्षित श्रेणियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है. उम्मीदवारों (महिलाओं / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / ईएसएम को छोड़कर) को ऑनलाइन फॉर्म भरते समय 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. अभ्यर्थी 25 जनवरी तक ऑनलाइन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Sambhal में 3 दिन में 2 मंदिर मिले, कैसे Yogi Government बनाने जा रही तीर्थ स्थल? | NDTV India