SSC CGL 2022 Extended: एसएससी सीजीएल फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 13 अक्टूबर तक बढ़ी

SSC CGL Online Form 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. इच्छुक उम्मीदवर अब 13 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
SSC CGL Online Form Extended: आवेदन सुधार विंडो 19 और 20 अक्टूबर को खोली जाएगी.

SSC CGL Online Form 2022 Extended: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (Combined Graduate Level Exam) (सीजीएल) 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी है. इच्छुक उम्मीदवार अब 13 अक्टूबर (रात 11 बजे) तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. एसएससी सीजीएल भर्ती (SSC CGL Recruitment 2022) परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन सुधार विंडो 19 और 20 अक्टूबर को खोली जाएगी. आवेदन यहां ऑफिशियल नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं. 

एचपीएससी एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, करें डाउनलोड

SSC CGL 2022 टियर- I (कंप्यूटर-आधारित परीक्षा) दिसंबर 2022 में संभावित रूप से आयोजित होने वाली है.

विस्तृत अधिसूचना में कहा गया है कि, “यह सूचित किया जाता है कि परीक्षा के नोटिस में प्रासंगिक भाग जहां अंतिम तिथि को पात्रता सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण तिथियों के रूप में माना जाता था, अब नई समापन तिथि यानी 13.10.2022 के अनुसार होगा”. 

SSC CGL Recruitment 2022: भर्ती नोटिफिकेशन देखें 

विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा 18-27, 18-30, 18-32 और 20-30 वर्ष के बीच है. अधिसूचित आरक्षित श्रेणियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है.

उम्मीदवारों (महिलाओं / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / ईएसएम को छोड़कर) को ऑनलाइन फॉर्म भरते समय 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. अभ्यर्थी 14 अक्टूबर तक ऑनलाइन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.

SSC CGL Recruitment 2022 के लिए आवेदन करने के चरण

  • एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
  • होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
  • पोर्टल पर लॉग इन करें और पद के लिए आवेदन करें
  • दस्तावेज़ अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें
  • दस्तावेज़ अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें 

कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों और विभिन्न संवैधानिक निकायों/सांविधिक निकायों/न्यायाधिकरणों आदि में समूह 'बी' और समूह 'सी' पदों को भरने के लिए एसएससी सीजीएल 2022 परीक्षा आयोजित करेगा.

SSC CGL Recruitment 2022: नई नोटिफिकेशन देखें

Featured Video Of The Day
Donald Trump की ताजपोशी, कैसा होगा भारत-अमेरिका संबंध? | India-America Relation