SSC CGL Final Result: एसएससी ने जारी किया AAO, JSO का परिणाम, 7108 उम्मीदवारों को भेजे जाएंगे अपॉइंटमेंट

SSC CGL Final Result 2020: एसएससी ने तीन स्तरों की परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के बाद वेबसाइट ssc.nic.in पर CGL 2020 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
SSC CGL Result 2022: दस्तावेज़ सत्यापन के समय पदों की योग्यता-सह-वरीयता के आधार पर, नियुक्ति के लिए कुल 7108 उम्मीदवारों की अनंतिम रूप से सिफारिश की गई है.

SSC CGL Result 2020: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा या एसएससी सीजीएल 2020 परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के तीन चरणों के परिक्षण के बाद अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. चयनित उम्मीदवारों की सूची देखने के लिए उम्मीदवार ssc.nic.in पर पर जाकर देख सकते हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट से या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट देखने का आसान तरीका नीचे डिटेल में बताया गया है. 

एचपीपीएससी नायब तहसीलदार परीक्षा का उत्तर कुंजी जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

दस्तावेज़ सत्यापन के समय पदों की योग्यता-सह-वरीयता के आधार पर, नियुक्ति के लिए कुल 7108 उम्मीदवारों की अनंतिम रूप से सिफारिश की गई है.

आयोग ने कहा कि टियर 1 + 2 + 3 परीक्षा में उम्मीदवारों के स्कोर में टाई होने की स्थिति में, निम्नलिखित विधि का उपयोग करके योग्यता का निर्णय लिया गया है:

SSC CGL Result 2020: एसएससी सीजीएल फाइनल रिजल्ट देखें

(i) टियर- II परीक्षा में प्रासंगिक प्रश्नपत्रों के कुल अंक.

(ii) टियर-III परीक्षा में कुल अंक.

(iii) जन्म तिथि, बड़े उम्मीदवार को ऊपर रखा गया है.

(iv) वर्णानुक्रमिक क्रम (Alphabetical order) जिसमें उम्मीदवारों के नाम दिखाई देते हैं.

एसएससी ने कहा, "रोल नंबर 3206606490, 3206612624, 8601014419 और 9211006954 वाले उम्मीदवारों का अंतिम परिणाम फोटो / हस्ताक्षर मेल न खाने के कारण रोक दिया गया है."

यदि किसी उम्मीदवार का चयन हो जाता है और उसे एक वर्ष के भीतर आयोग या यूजर डिपार्टमेंट से कोई पत्राचार नहीं मिलता है, तो उसे इस बात को उपयोगकर्ता विभाग के ध्यान में लाना चाहिए.

चयनित और गैर-चयनित उम्मीदवारों के विस्तृत अंक 11 नवंबर को एसएससी की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे.

दिल्‍ली में प्रदूषण का स्‍तर बढ़ा, आम हुई आंखों में जलन और खराश की शिकायतें  

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई
Topics mentioned in this article