SSC CGL 2025 बंपर वैकेंसी, 14,582 रिक्तियों के लिए आवेदन शुरू, जानें कब होगी टियर I परीक्षा 

SSC CGL 2025 Exam: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीजीएल 2025 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऑनलाइन आवेदन लिंक ssc.gov.in पर एक्टिव कर दिया है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 14,582 पदों को भरा जान है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
SSC CGL 2025 बंपर वैकेंसी, 14,582 रिक्तियों के लिए आवेदन शुरू
नई दिल्ली:

SSC CGL 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. एसएससी सीजीएल 2025 नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 14,582 पदों को भरा जाना है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से अपने आवेदन जमा कर सकते हैं. एसएससी सीजीएल 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2025 है, जबकि ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 5 जुलाई 2025 है. जिन उम्मीदवारों ने एसएससी सीजीएल 2025 के लिए आवेदवन किया है, वे अपने फॉर्म में 9 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक सुधार कर सकेंगे. 

SSC CGL 2025: शैक्षणिक योग्यता 

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री होनी चाहिए. जूनियर सांख्यिकी अधिकारी (JSO) के लिए, उम्मीदवारों के पास कक्षा 12वीं में मैथमेटिक्स में कम से कम 60% अंक होने चाहिए या डिग्री स्तर पर सांख्यिकी विषय के रूप में अध्ययन किया होना चाहिए. सांख्यिकी अन्वेषक ग्रेड-II के लिए, डिग्री कोर्स के सभी भागों या सेमेस्टर में सांख्यिकी का अध्ययन किया जाना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एसएससी सीजीएल 2025 नोटिफिकेशन देखें.

SSC CGL 2025:चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न

एसएससी सीजीएल चयन प्रक्रिया में दो कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं शमिल हैं- टियर I और टियर II. टियर I में वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे. अंग्रेजी समझ के प्रश्नों को छोड़कर सभी प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों में उपलब्ध होंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काट लिए जाएंगे. 

SSC CGL 2025: कब होगी टियर I परीक्षा 

एसएससी सीजीएल टियर I परीक्षा 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025 के बीच आयोजित की जाएगी. एसएससी का लक्ष्य केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों, संवैधानिक और वैधानिक निकायों और न्यायाधिकरणों में विभिन्न ग्रुप ‘बी' और ग्रुप ‘सी' पदों पर लगभग 14,582 रिक्तियों को भरना है.

SSC CGL 2025: आवेदन शुल्क 

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. हालांकि, महिला उम्मीदवारों और आरक्षण के लिए पात्र एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और ईएसएम श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.

Featured Video Of The Day
Mumbai में गणेशोत्सव का अद्भुत नज़ारा, भक्तों को मिल रहे हैं दो-दो Siddhivinayak बप्पा के दर्शन
Topics mentioned in this article