SSC CGL 2024 Notification: एसएससी सीजीएल वैकेंसी, 17000 पदों के लिए आवेदन शुरू, डिटेल यहां 

SSC CGL 2024: SSC CGL 2024 Notification: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL 2024) परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इस भर्ती अभियान का उद्देश्य विभिन्न विभागों में लगभग 17,727 रिक्तियों को भरना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
SSC CGL 2024 Notification: एसएससी सीजीएल वैकेंसी, 17000 पदों के लिए आवेदन शुरू
नई दिल्ली:

SSC CGL 2024 Notification: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL 2024) परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इस भर्ती अभियान का उद्देश्य विभिन्न विभागों में लगभग 17,727 रिक्तियों को भरना है. एसएससी सीजीएल भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को नई एसएससी वेबसाइट ssc.gov.in पर वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रक्रिया पूरी करनी होगी. पिछले प्लेटफॉर्म ssc.nic.in का उपयोग करके बनाए गए OTR नए प्लेटफॉर्म पर स्वीकार नहीं किए जाएंगे. 

BEL Recruitment 2024: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में पर्मानेंट नौकरी, मंथली सैलरी 90000 हजार रुपये 

एसएससी सीजीएल परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी. टियर 1 की परीक्षा सितंबर-अक्टूबर 2024 में आयोजित की जाती है. टियर 2 की परीक्षा 2 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाती है. 

SSC CGL 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 24 जून 2024 से 

  • ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 24 जुलाई को रात 11 बजे तकऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 25 जुलाई को रात 11 बजे तक

  • ऑनलाइन भुगतान के साथ आवेदन पत्र सुधार के लिए विंडो की तिथियां: 10 से 11 अगस्त, रात 11 बजे तक

  • टियर-I (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) परीक्षा की संभावित तिथिः सितंबर-अक्टूबर 2024

  • टियर-II (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) परीक्षा की संभावित तिथिः दिसंबर 2024

SSC CHSL 2024: एसएससी सीएचएसएल एडमिट कार्ड नॉर्थ ईस्टर्न रीजन के लिए जारी, 1 जुलाई से होगी परीक्षा, एग्जाम पैटर्न देखें

Advertisement

SSC CGL 2024: चयन प्रक्रिया 

उम्मीदवारों को टियर-I में उनके अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जो एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है, जिसे टियर-II में आगे बढ़ने के लिए उनके संबंधित समूहों द्वारा वर्गीकृत किया जाता है. टियर-II के पेपर-I और पेपर-II में भाग लेने के लिए जूनियर सांख्यिकी अधिकारी पद के लिए, टियर-II के पेपर-I और पेपर-II में भाग लेने के लिए सांख्यिकी अन्वेषक ग्रेड-II पद के लिए, और टियर-II के पेपर-I में भाग लेने के लिए अन्य सभी पदों के लिए अलग-अलग कटऑफ तय किए जाएंगे. 

Advertisement

टियर-II परीक्षा उन सभी उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी जिन्होंने टियर-I में अर्हता प्राप्त की है. टियर-II में, सभी उम्मीदवारों को पेपर-I के सभी तीन खंडों में भाग लेना होगा. हालांकि, केवल जूनियर सांख्यिकी अधिकारी/सांख्यिकी अन्वेषक ग्रेड-II पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही पेपर-II में भाग लेना होगा. टियर-II के पेपर-I में, उम्मीदवारों को सभी खंडों के लिए योग्यता मानदंडों को पूरा करना होगा. 

Advertisement

UPSC Prelims Cut Off 2024: इस साल यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 का पेपर रहा कठिन, ऐसे में कट-ऑफ जाएगा High 

SSC CGL 2024: पास होने के लिए चाहिए इतने मार्क्स

एसएससी सीजीएल परीक्षा को पास करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 30 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी. वहीं ओबीसी या ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार को 25 प्रतिशत अंक और अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 20 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article