SSC CGL 2022: टियर 1 एग्जाम डेट जारी, दिसंबर 1 से शुरू हो रही परीक्षा, देखें शेड्यूल

SSC CGL 2022 Tier 1 Exam Date: एसएससी सीजीएल 2022 टियर 1 परीक्षा 1 दिसंबर से 13 दिसंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
SSC CGL 2022 Tier 1 Exam Date: आयोग ने कहा कि आईएमडी (सीबीई) में वैज्ञानिक सहायक परीक्षा 2022, 14 से 16 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी.

SSC CGL 2022: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी की जाने वाली एसएससी सीजीएल भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए जिन उम्मीदवारों ने भी आवेदन किया था, उनके लिए परीक्षा की तारीखें जारी कर दी गई हैं. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सोमवार को घोषणा की है कि संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) 2022 का पहला चरण दिसंबर, 2022 में आयोजित किया जाएगा और अंतिम परीक्षा 13 दिसंबर को ली जाएगी. जारी अधिसूचना के अनुसार परीक्षा एक दिसंबर से 13 दिसंबर, 2022 तक आयोजित की जाएगी.

SSC CGL Final Result: एसएससी ने जारी किया AAO, JSO का परिणाम, 7108 उम्मीदवारों को भेजे जाएंगे अपॉइंटमेंट

इसके अलावा, आयोग ने कहा कि आईएमडी (सीबीई) में वैज्ञानिक सहायक परीक्षा 2022, 14 से 16 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी. अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि परीक्षा कार्यक्रम संभावित है और विशेष परिस्थितियों में बदलाव किया जा सकता है.

“उपरोक्त अनुसूची कोविड -19 महामारी से निपटने के संबंध में समय-समय पर जारी मौजूदा परिस्थितियों और सरकारी दिशानिर्देशों के अधीन है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की अपडेट के लिए नियमित अंतराल पर आयोग की वेबसाइट देखते रहें.

SSC CGL 2022 Tier 1 Exam Date: देखें

इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाने की उम्मीद है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आयोग की मुख्य वेबसाइट ssc.nic.in और क्षेत्रीय वेबसाइटों पर विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है.

SSC CGL 2022 Tier 1 Exam Date: नोटिस कैसे देखें 

परीक्षा में शामिल होने की योजना बना रहे उम्मीदवार एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर या यहां उपलब्ध डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं. 

दिल्‍ली में प्रदूषण का स्‍तर बढ़ा, आम हुई आंखों में जलन और खराश की शिकायतें  

Featured Video Of The Day
Breaking News: Supreme Court का बड़ा फैसला, सभी निजी संपत्ति समुदाय के भौतिक संसाधन नहीं | Article 39 B
Topics mentioned in this article