SSB Recruitment 2023: एसएसबी ने असिस्टेंट कमांडेंट के लिए निकली वैकेंसी, मासिक वेतन 1,77,500 रुपये 

SSB Recruitment 2023: सशस्त्र सीमा बल ने असिस्टेंट कमांडेंट (संचार) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार एसएसबी भर्ती 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
SSB Recruitment 2023: एसएसबी ने असिस्टेंट कमांडेंट के लिए निकली वैकेंसी
नई दिल्ली:

SSB Recruitment 2023: सशस्त्र सीमा बल (SSB) ग्रुप 'ए' पदों पर भर्ती निकाली है. एसएसबी ने गैजेटेड और नॉन मिनिस्ट्रियल (Combatised) में सहायक कमांडेंट (संचार) के पद के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. एसएसबी ने कुल 13 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://ssb.gov.in के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. बोर्ड द्वारा आवेदन के किसी अन्य माध्यम पर विचार नहीं किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि जारी अधिसूचना की तारीख से 30 दिन है.

SSB Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर साइंस या समकक्ष में एमएससी होना चाहिए. 

UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, सैलरी मिलेगी लाखों में

SSB Recruitment 2023: उम्र सीमा

पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए.

SSB Recruitment 2023: सैलरी मिलेगी लाखों में

एसएसबी भर्ती 2023 के लिए चयनित उम्मीदवारों को लेवल-10 पर 56100 रुपये से 177500 रुपये के वेतनमान पर मासिक वेतन मिलेगा.

SSB Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति पूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. उम्मीदवार नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं.

BPSC TRE भर्ती परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों की सांसे अटकी, आयोग ने अभ्यर्थियों को डीएलएड प्रमाण-पत्र अपलोड करने का दिया आदेश

SSB Recruitment 2023: सेलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के जरिए होगा. लिखित परीक्षा में दो पेपह होंगे- पेपर I और पेपर II और साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण पर आधारित होगा. लिखित परीक्षा गवर्नमेंट स्कूल/केवी/एसएसबी स्थान में आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा.

Advertisement

SSB Recruitment 2023: एडमिट कार्ड 

परीक्षा में भाग लेने के लिए एसएसबी एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार को उनके दिए गए पते पर डाक या अन्य माध्यम से कोई एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा.  

BPSC TRE डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार की खबर, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

Featured Video Of The Day
Trump 2.0: Birthright Citizenship ख़त्म करने का प्रवासी भारतीयों पर क्या होगा असर? | NDTV Xplainer