South East Central Railway Recruitment 2022: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने ग्रुप सी के कुल 75 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. योग्य उम्मीदवार जो पैरा मेडिकल स्टाफ पदों (Para Medical Staff ) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दी गई तारीखों पर वॉक-इन-इंटरव्यू में जा सकते हैं. ये भर्तियां अनुबंध पर की जाएंगी. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बिलासपुर स्थित केंद्रीय अपस्ताल में 75 पैरामेडिकल पदों को भरने के लिए भर्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, एक्सरे टेक्निशियन, ड्रेसर, फिजियोथेरेपिस्ट, लैब असिस्टेंट, ड्रेसर आदि पदों पर की जानी है.
पदों का विवरण
स्टाफ नर्स: 49 पद
योग्यताः रजिस्टर्ड नर्स और मिडवाइफ का सर्टिफिकेट हो. स्कूल ऑफ नर्सिंग या मान्यता प्राप्त संस्थान से जनरल नर्सिंग और मिडवाइफ में तीन साल का कोर्स किया हो.
आयु सीमाः 20 से 40 वर्ष
फार्मासिस्ट: 4 पद
योग्यताः विज्ञापन विषयों के साथ बारहवीं की परीक्षा पास हो. फार्मेसी में डिप्लोमा.
आयु सीमाः 20 से 33 वर्ष
ड्रेसर: 6 पद
योग्यताः मैट्रिक यानी दसवीं की परीक्षा पास होने के साथ ड्रेसिंग में प्रमाणपत्र हो.
आयु सीमाः 18 से 33 वर्ष
एक्स-रे टेक्निशियन: 3 पद
योग्यताः एक्सरे टेक्निशियन– रेडियोग्राफी/एक्सरे टेक्निशियन में डिप्लोमा या साइंस ग्रेजुएट और संबंधित डिप्लोमा.
आयु सीमाः19 से 33 वर्ष
डेंटल हाइजीनिस्ट: 1 पद
योग्यताः साइंस (बायोलॉजी) में डिग्री और डेंटल हाईजीन में दो वर्षीय डिप्लोमा या सर्टिफिकेट हो.
आयु सीमाः 18 से 33 वर्ष
लैब सुपरिटेंडेंट: 2 पद
योग्यताः बायो केमिस्ट्री या माइक्रो बायोलॉजी या लाइफ साइंस में बीएसी डिग्री या संबंधित डिप्लोमा हो.
आयु सीमाः 18 से 33 वर्ष
लैब असिस्टेंट: 7 पद
योग्यताः साइंस से बारहवीं किया हो साथ ही मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा हो.
आयु सीमाः 18 से 33 वर्ष
फिजियोथेरेपिस्ट: 1 पद
योग्यताः फिजियोथेरेपी में बैचलर डिग्री और दो साल का अनुभव हो.
आयु सीमाः 18 से 33 वर्ष
ऑडियो-कम-स्पीच थेरेपिस्ट: 1 पद
योग्यताः बीएसी डिग्री के साथ ऑडियो और स्पीच थेरेपी में डिप्लोमा और दो साल का अनुभव.
आयु सीमाः 18 से 33 वर्ष
रिफैक्शनिष्ट: 1 पद
योग्यताः बारहवीं या संबंधित संस्थान में दो साल का अनुभव हो.
आयु सीमाः 18 से 30 वर्ष
चयन प्रक्रियाः वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए योग्य उम्मीदवारों का चयन होगा.
आवेदन प्रक्रियाः दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की वेबसाइट https://secr.indianrailways.gov.in पर जाएं. इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए बायोडाटा फार्म को डाउनलोड करें और उसे पूर्ण रूप से भर लें। अब पूर्ण रूप से भरे गए फार्म को तय तिथि और स्थान पर अपने दस्तावेजों के साथ पहुंचें.
इंटरव्यू की तिथि
स्टाफ नर्सः 18 जनवरी से 21 जनवरी तक
फार्मासिस्ट, एक्स-रे टेक्निशियन और ड्रेसर: 22 जनवरी 2022
लैब सुपरिंटेंडेंट, लैब असिस्टेंट,डेंटल हाइजीनिस्ट,फिजियोथेरेपिस्ट,ऑडियो-कम-स्पीच थेरेपिस्ट, रिफ्रैक्शनिस्ट: 24 और 25 जनवरी 2022