SIDBI recruitment 2022: सिडबी में 100 पदों पर निकली भर्ती, लास्ट डेट 24 मार्च, जानें पूरी डिटेल्स

SIDBI recruitment 2022: सिडबी के कुल 100 पदों पर ऑनलाइन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा. लिखित परीक्षा 16 अप्रैल को होगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
लिखित परीक्षा और इंटरव्यू से होगा चयन
नई दिल्ली:

SIDBI recruitment 2022: स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (SIDBI) ने कुल 100 पदों पर भर्ति निकाली है. ये भर्तियां जनरल स्ट्रीम में ग्रेड 'ए' में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर की जानी हैं. इन रिक्त पदों को भरने के लिए सिडबी ने योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सिडबी के अधिकारिक वेबसाइट sidbi.in पर जाकर आवेदन करना होगा. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया आज से यानी 4 मार्च से शुरू हो गई है. योग्य उम्मीदवार 24 तारीख तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ये भी पढ़ें ः NTPC Recruitment 2022: एग्जिक्यूटिव ट्रेनी के 60 पदों के लिए अप्लाई करें, पूरी जानकारी यहां पर

असिस्‍टेंट मैनेजरः 100 पद

रिक्तियों का वर्गवार विवरण (Category Wise Details of Vacancies)

अनारक्षित वर्ग- 43 पद

एससी-16 पद

एसटी-7 पद

अन्य पिछड़ा वर्ग- 24 पद

ईडब्ल्यूएस-10 पद

योग्यता (Qualification)
उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंक या प्रथम श्रेणी (एससी / एसटी के मामले में 55% या द्वितीय श्रेणी) के साथ कानून में स्नातक की डिग्री या इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री (सिविल / इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल) या किसी भी विषय में मास्टर डिग्री (वाणिज्य / अर्थशास्त्र / प्रबंधन विषय से) होनी चाहिए. इन पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार की उम्र 21 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. ये भी पढ़ें ः CISF Recruitment 2022: कॉन्स्टेबल के 1149 पदों के लिए अप्लाई करने का कल है अंतिम दिन, लास्ट डेट से पहले करें आवेदन

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 16 अप्रैल 2022 को किया जाएग. इस परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू का आयोजन मई महीन में किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 70,000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगें.  

Advertisement

आवेदन शुल्क (Fee)

एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान 175 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1100 रुपये देना होगा. स्टाफ कैंडिडेट को इन पदों के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.

Advertisement

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

आवेदन करने की शुरुआत तिथिः 04 मार्च 2022

आवेदन करने की अंतिम तिथिः 24 मार्च 2022

 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन जंग में रूस ने किया पश्चिम के टैंको की एंट्री का दावा | NDTV Duniya